लखनऊ : अपराधों पर रोकथाम करने के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे पीआरवी जवान …जानें कैसे

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा जल्द ही राजधानी की सरजमीं पर दिखाई पड़ेगी। जिससे शहर के लोगों को सुरक्षा के एहसास के साथ सड़कों पर चलना भी सजह होगा। बता दें कि अब राजधानी शहरवासियों की दिनचर्चा के हिसाब से काम करेगी। इसके लिए पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों को एक अहम जिम्मेदारी भी सौंपी …
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा जल्द ही राजधानी की सरजमीं पर दिखाई पड़ेगी। जिससे शहर के लोगों को सुरक्षा के एहसास के साथ सड़कों पर चलना भी सजह होगा। बता दें कि अब राजधानी शहरवासियों की दिनचर्चा के हिसाब से काम करेगी। इसके लिए पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों को एक अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जिसकी शुरूआत मंगलवार से हुई है।
आपको बता दें कि राजधानी में पीआरवी की गाड़ियां 24 घंटे दिखाई देगी। इसके लिए पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है और 10-10 पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई है। इस सम्बन्ध में डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि राजधानी में बढ़ते अपराध, अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था की बेहतरी को लेकर मंगलवार से पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षिण दिया जा रहा है।
बता दें कि सुबह की सैर के वक्त यह गाड़ियां सड़कों के अलावा पार्कों के पास खड़ी रहेगी। इसके अलावा स्कूल खुलने और छुट्टी होने पर यह गाड़ियां वहां मौजूद रहेंगी। जहां ट्रैफिक का दवाब ज्यादा रहेगा। उन चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की मदद से पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी सड़क को जमामुक्त करेंगें।
बता दें कि इससे पहले भी जमा के झाम के चलते पुलिस आयुक्त समेत कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। लिहाजा नए पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने शहर में जाममुक्त बनाने के लिए नई रणनीति बना रहे हैं। इधर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया भी अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : कानून व्यवस्था की बागडोर संभालने के साथ राह सुगम बना रहे होमगार्ड