अयोध्या : श्रीकृष्ण लीला का कलाकारों ने किया शानदार मंचन

रूदौली/अयोध्या, अमृत विचार। श्रीकष्ण जन्माष्टमी उत्सव के चौथे दिन श्री बाल कृष्ण लीला समिति जलालपुर में कृष्ण लीला पर कान्हा के मृतिका भक्षण की कथा का कलाकारों ने प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में समिति के सदस्यों ने सर्वप्रथम कुंज बिहारी की भव्य आरती उतारी और उसके बाद कलाकारों की ओर प्रस्तुत किए गए मंचन …
रूदौली/अयोध्या, अमृत विचार। श्रीकष्ण जन्माष्टमी उत्सव के चौथे दिन श्री बाल कृष्ण लीला समिति जलालपुर में कृष्ण लीला पर कान्हा के मृतिका भक्षण की कथा का कलाकारों ने प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में समिति के सदस्यों ने सर्वप्रथम कुंज बिहारी की भव्य आरती उतारी और उसके बाद कलाकारों की ओर प्रस्तुत किए गए मंचन ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के आए लोगों का संयोजक रामनेवल लोधी, समिति के प्रबंधक शत्रुघन लाल लोधी व अध्यक्ष बंशराज लोधी ने स्वागत किया।
कलाकारों ने कान्हा का सुदामा, ग्वाल बालों के साथ गौवें चराने जाना कान्हा के मृतिका भक्षण करने व ग्वाल-बालों द्वारा माता यशोदा से कान्हा की माटी खाने की शिकायत आदि का शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव, इंद्रजीत लोधी, अभिषेक तिवारी, राघव, सोनू लोधी, अनिल कुमार लोधी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें –Video: मांसपेशियां जाएंगी हिल, हो जाएंगे दंग…जब ‘हड्डी’ में देखेंगे ‘नवाजुद्दीन’ का ये रंग