हल्द्वानी: रिजल्ट में जीरो अंक देख विद्यार्थियों का चढ़ा पारा, परीक्षा प्रभारी का कार्यालय घेरा

हल्द्वानी: रिजल्ट में जीरो अंक देख विद्यार्थियों का चढ़ा पारा, परीक्षा प्रभारी का कार्यालय घेरा

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज पहुंचकर परीक्षा प्रभारी का कार्यालय घेर लिया। परीक्षा के नतीजे आने के बाद करीब 50 फीसदी विद्यार्थी फेल हुए हैं। ताज्जुब की बात यह है कि कई विद्यार्थियों के फिजिक्स और कैमिस्ट्री में जीरो अंक तक हैं। यह तब है, …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज पहुंचकर परीक्षा प्रभारी का कार्यालय घेर लिया। परीक्षा के नतीजे आने के बाद करीब 50 फीसदी विद्यार्थी फेल हुए हैं। ताज्जुब की बात यह है कि कई विद्यार्थियों के फिजिक्स और कैमिस्ट्री में जीरो अंक तक हैं। यह तब है, जब अन्य विषयों में उन्हें बेहतर अंक मिले हैं। करीब दो घंटे तक परीक्षा प्रभारी कार्यालय के बाहर एकजुट रहे विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की मांग की है।

महाविद्यालय के अनुसार बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षाएं जून महीने के आखिरी दो सप्ताह में पूरी हो गई थीं। इस कक्षा में 430 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। सोमवार को विवि ने उनका परिणाम घोषित किया। विवि की वेबसाइट पर विद्यार्थियों ने जब अपने-अपने रिजल्ट देखे तो हैरान रह गए। किसी के गणित में 70 के करीब अंक थे, तो फिजिक्स में उसे जीरो अंक मिले थे। यही नहीं कई के गणित में एक से दो अंक हैं। ज्यादातर विद्यार्थियों के फिजिक्स और कैमिस्ट्री में काफी कम अंक मिले हैं। कई के जीरो व एक अंक भी हैं। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों द्वारा जांच की मांग करने पर उसे विवि तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

फफक-फफक कर रो पड़ीं छात्राएं
क्या हम पढ़ाई में इतने कमजोर हैं कि हमें जीरो अंक मिले? हमने कॉपी में कुछ लिखा ही नहीं होगा? परीक्षा प्रभारी कार्यालय के बाहर रिजल्ट दिखाकर फफक-फफक कर रो रहीं छात्राओं ने कॉपी लापरवाही से चेक होने का आरोप भी लगाया। कहा कि, हम गणित में अच्छे अंक ला सकते हैं और सभी प्रश्न हल करने के बाद फिजिक्स में हमें जीरो अंक दे दिया जाता है।

सुनिए विद्यार्थियों की पीड़ा

मुझे गणित में 88 अंक मिले हैं और फिजिक्स व कैमिस्ट्री में जीरो-जीरो अंक दे दिए गए। कॉपी दोबारा चेक होनी चाहिए।- विजय जोशी, छात्र

मैंने अच्छे से तैयारी के साथ पेपर दिया था। कैमिस्ट्री के पहले में सात और दूसरे पेपर में जीरो, जबकि फिजिक्स में दो और मैथ में 11 अंक दिए हैं।- सुनील रावत, छात्र

मुझे फिजिक्स में 10 व जीरो, कैमिस्ट्री में सात व जीरो और गणित में 11 अंक दिए हैं। कॉपी ऐसी चेक की गई हैं, जैसे हमारा करियर बर्बाद करना है। – तरुण, छात्र

मैंने अच्छी पढ़ाई के बाद परीक्षा दी थी। जो अंक मुझे मिले हैं, उससे में संतुष्ट नहीं हूं। मैं दोबारा कॉपी चेक किए जाने की मांग करता हूं।- विश्वजीत पांडे, छात्र