अयोध्या: आन्दोलनरत जिला सहकारी बैंक कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

अयोध्या: आन्दोलनरत जिला सहकारी बैंक कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

अयोध्या। बीते 18 अगस्त से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलनरत जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के कर्मियों ने सोमवार को बांह में काली पट्टी बांध विरोध दर्ज कराया। कर्मचारियों ने आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। कर्मचारियों ने कहा है कि आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता स्तर से मांगों को लम्बित रखा …

अयोध्या। बीते 18 अगस्त से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलनरत जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के कर्मियों ने सोमवार को बांह में काली पट्टी बांध विरोध दर्ज कराया। कर्मचारियों ने आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। कर्मचारियों ने कहा है कि आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता स्तर से मांगों को लम्बित रखा गया है। संगठन द्वारा प्रत्येक स्तर से मांगों के समाधान का प्रयास किया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

बैंक यूनियन के आन्दोलन में सहकार भारती व भारतीय मजदूर संघ ने भी समर्थन दिया है। कर्मियों द्वारा कई मांगे उठाई गई हैं। जिनमें वेतनमान लागू करने, डिजिटलाइजेशन में प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमिताओं की जॉच कराने आदि की मांग शामिल है। 26 को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जायेगा।

महामंत्री सुधीर कुमार सिंह, राम कुंवर सिंह, अरविन्द चौरसिया, सुशील कुमार सिंह, संजय कुमार, राजकुमार गुप्ता, महेश चन्द्र, आशीष कुमार, जितेन्द्र प्रताप सिंह, चित्रांशु सिंह, आशीष सिंह विशेन, अंकित सिंह, विशाल श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में किसान कांग्रेस ने मौन रखकर जताया विरोध | Amritvichar

ताजा समाचार

Etawah: शेरनी नीरजा के दोनों शावक हैं मादा, खोल दी आंखे, सफारी प्रबंधन कर रहा देखरेख, दोनों स्वस्थ
रुक नहीं रहा सिलसिला, अब कल्चिहा जंगल में लगी आग; चित्रकूट में भारी तादाद में वन संपदा के नुकसान की आशंका... 
Bareilly: पिता की डांट के बाद युवक ने दी जान, 8 दिन पहले जन्मी थी बेटी...परिवार में मातम
जालौन में किसान ने खुद को तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या; डिप्रेशन की बीमारी से थे परेशान, नहीं की थी शादी
Ayodhya News | अयोध्या में पुलिस चौकी के अंदर कैसे हुई होमगार्ड की मौत ? जांच में जुटी पुलिस
जालौन में युवक ने किशोर के साथ किया कुकर्म...रो-रोकर तड़पता रहा बच्चा, पुलिस ने शुरू की तलाश