अयोध्या: सालाना उर्स मेले में गूंजी कव्वाली, बोले विधायक- शहीदवारी को सुंदरीकरण की जरूरत

गोसाईगंज/अयोध्या। कस्बे के शहीदवारी मुहल्ले में हजरत इलाही शहीदबाबा की मजार पर सालाना उर्स मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर से आए कव्वाल शरीफ परवाज व प्ले बैक सिंगर रुखसाना बानों ने अपनी गजलों व कव्वाली से महफिल को खास बना दिया। सालाना उर्स मेले बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने …
गोसाईगंज/अयोध्या। कस्बे के शहीदवारी मुहल्ले में हजरत इलाही शहीदबाबा की मजार पर सालाना उर्स मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर से आए कव्वाल शरीफ परवाज व प्ले बैक सिंगर रुखसाना बानों ने अपनी गजलों व कव्वाली से महफिल को खास बना दिया।
सालाना उर्स मेले बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने कहा कि शहीदवारी को सुंदरीकरण की जरूरत है, मैं पूरी तरह प्रयास करुंगा और जो भी दिक्कतें होंगी, उनको दूर करने का प्रसा करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जुम्मनअली व संचालन कल्लू कुरैशी ने किया। इस अवसर पर रमेश चन्द्र, आलोक कुमार मिश्र, मंटू, शिवशंकर वर्मा, शशिकुमार, मो. इस्तियाक, तनवीर अहमद आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : अकीदत से मनाया हजरत अहमद शाह का 76वां उर्स