कोरोना आतंकी
भारत के साथ छद्म युद्ध करने वाला पाकिस्तान अब अपने असली रूप पर उतर आया है। ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि वह अपने चरित्र से कभी भी बाज नहीं आ सकता है। पाकिस्तान अब सीमा पार से उन आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है जो कोरोना ग्रसित हो सकते हैं। यह घटना भले ही …
भारत के साथ छद्म युद्ध करने वाला पाकिस्तान अब अपने असली रूप पर उतर आया है। ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि वह अपने चरित्र से कभी भी बाज नहीं आ सकता है। पाकिस्तान अब सीमा पार से उन आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है जो कोरोना ग्रसित हो सकते हैं। यह घटना भले ही मानवता को शर्मसार करने वाली है, मगर पाकिस्तान को लेकर इस बात पर जरा भी आश्चर्य या अफसोस नहीं किया जा सकता है।
जिन आतंकियों को यह बता दिया गया हो कि जिहाद में अगर जान गई तो जन्नत नसीब है, वहां फिर किसी बात के कोई मायने नहीं रह जाते हैं। यानी यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि धरती पर पाकिस्तान मानवता का दुश्मन ही बना रहेगा। भारत को पाकिस्तान ने अब तक पता नहीं कितनी बार आतंकी हरकतों से तमाम न भरने वाले घाव दिए हैं, मगर यह पैंतरा नया है।
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार सीमा पार से पाकिस्तान कोरोना संक्रमित आतंकियों को भारत भेजने की कोशिश में लगा हुआ है। इस बात की आशंका को देखते हुए भारत ने अपनी अग्रिम चौकियों पर इस तरह के युद्ध से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इनमें आतंकवादियों के शवों को उठाने के नियम से लेकर तमाम अन्य गाइड लाइन शामिल हैं।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों के लिए कई बार सबक सिखाया है, मगर यह लड़ाई उससे थोड़ा अलग है जिससे सेना को बहुत सावधान रहते हुए कदम उठाने की जरूरत है। सवाल यह है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों के पास सीमा पार करते वक्त खोने के लिए कुछ नहीं होता, और उनका दिमाग उनके आकाओं से संचालित होता है, यानी आतंकी रिमोट से चलता है। ऐसी स्थिति में वह अपनी जान देने से पहले कुछ भी करने पर आमादा हो सकता है।
अब जब पाकिस्तान मानवता को शर्मसार करने वाली हरकतों पर उतर ही आया है तो खुद का बेहतर बचाव से ज्यादा इसका जवाब भला और क्या हो सकता है? बहरहाल सीमा पार से अब तक आतंकियों की घुसपैठ के साथ ही भारतीय फौज को अब आतंक के रूप में कोरोना की घुसपैठ को रोकने की चुनौती भी होगी।
पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए लगातार हमले करता रहता है और आतंकियों की घुसपैठ कराता है और अब वह युद्ध के इस नए तरीके पर उतर आया है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जंग के बीच अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं संयुक्त राष्ट्र संघ आदि को कम से कम इन बातों का संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगे आना चाहिए।