अयोध्या : छात्रों से लकड़ी कटवाने के वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण तलब

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय भैरोपुर टिकरा में छात्रों से एमडीएम का भोजन बनाने के लिए कुल्हाड़ी से लकड़ी कटवाने के वायरल वीडियो को लेकर जांच शुरू हो गई है। खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने इस संबंध में प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण तलब किया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्पष्टीकरण मिलने …
बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय भैरोपुर टिकरा में छात्रों से एमडीएम का भोजन बनाने के लिए कुल्हाड़ी से लकड़ी कटवाने के वायरल वीडियो को लेकर जांच शुरू हो गई है। खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने इस संबंध में प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण तलब किया है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा विद्यालय में पठन-पाठन के दौरान बच्चों से इस तरह का कार्य कराना काफी गलत है। बीते शुक्रवार को परिषदीय विद्यालय भैरवपुर टिकरा में छात्रों से एमडीएम का भोजन बनाने के लिए कुल्हाड़ी से लकड़ी चीरवाने एवं काटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शिक्षा विभाग में हलचल मच गई थी।
शिक्षा अधिकारियों द्वारा जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराए जाने की बात कही जा रही है। वीडियो में प्रधानाध्यापिका डिंपल साहू विद्यालय के परिसर में बच्चों के साथ खड़ी हैं और बच्चे कुल्हाड़ी से लकड़ी काट रहे दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें –मथुरा: बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच करेंगे पूर्व डीजीपी और आगरा मंडलायुक्त