COVID-19 Updates: आज सामने आए 11,539 संक्रमित, एक लाख से कम हुए सक्रिय कोरोना मरीज

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या (COVID-19 Updates) घट रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,539 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,43,39,429 हुई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,27,332 पर पहुंचा। इस बीच सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक लाख से नीचे पहुंच …
नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या (COVID-19 Updates) घट रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,539 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,43,39,429 हुई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,27,332 पर पहुंचा। इस बीच सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक लाख से नीचे पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब 99,879 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। जबकि, शनिवार तक सक्रिय मरीजों की संख्या 1,01,166 थी।
आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार के मुकाबले आज नए कोरोना मरीजों की संख्या (COVID-19 Updates) में भी कमी आई है। देश में आज 11,539 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि, शनिवार को देश में 13,272 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।
दिल्ली में डरा रहा कोरोना
भले ही देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या घट रही हो, लेकिन संक्रमण दिल्ली में डरा रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1109 नए मामले सामने आए और नौ मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दिल्ली में सक्रमण दर 11 प्रतिशत से ज्यादा है। यहां पिछले 20 दिनों में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, कहा- ये क्या नौटंकी है मोदी जी?