इटावा: बारिश बनी मुसीबत, मैनपुरी अंडर पास में फिर फंसी रोडवेज बस

इटावा: बारिश बनी मुसीबत, मैनपुरी अंडर पास में फिर फंसी रोडवेज बस

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के मैनपुरी अंडर ब्रिज बरसात में लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है जिसमे आये दिन वाहन फंसते रहते है। रुक-रुक के बारिश से शनिवार सुबह मैनपुरी अंडरपास में पानी भर गया जिसमें औरैया डिपो की सवारियों से भरी रोडवेज बस फंस गई और उसमें सवार यात्री करीब आधे …

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के मैनपुरी अंडर ब्रिज बरसात में लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है जिसमे आये दिन वाहन फंसते रहते है। रुक-रुक के बारिश से शनिवार सुबह मैनपुरी अंडरपास में पानी भर गया जिसमें औरैया डिपो की सवारियों से भरी रोडवेज बस फंस गई और उसमें सवार यात्री करीब आधे घंटे बेहाल रहे। देर रात से शुरू हुई बारिश से सैफई इटावा को जोड़ने वाला मुख्य रेलवे अंडर ब्रिज तालाब बन गया जिसमें शनिवार सुबह यूपी परिवहन निगम की औरैया डिपो की बस चालक पानी की गहराई नहीं समझ सका और बस को निकालने का प्रयास किया।

इटावा के सिविल लाइन इलाके के मैनपुरी अंडरपास में बरसात के दौरान हुए करीब आठ फ़ीट पानी भर गया जिसमें आगरा की ओर से आ रही औरैया डिपो की 20 सवारियों से भरी रोडवेज बस बीच पानी में बंद हो गई। पानी बस के अंदर तक जा पहुंचा जिसके बाद सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां पर तैनात पालिका कर्मियों की नजर जब बस पर पड़ी तो उसको कड़ी मशक्कत कर जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया।

करीब आधा घंटे के रेस्क्यू के बाद बस बाहर आ सकी जिसके बाद बस के अंदर बैठी सवारियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद रोडवेज परिचालक राजेश ने बस में बैठी सवारियों को दूसरी बस की मदद से गंतव्य की ओर भेजा। बस चालक राजीव ने बताया कि वह पहली बार इस रूट पर बस लेकर आया था। अंडर पास में भरे पानी का अंदाजा नहीं था जिसके कारण जब बस पानी में आई तो वह बंद हो गई। बस पहले से ही धक्का परेड थी, पानी में आने के बाद बंद हो गई।

एक माह में दूसरी बार यह बड़ा वाहन इस ब्रिज में फस गया। इससे पूर्व प्लाई बोर्ड लदा ट्रक इसमें जलमग्न होगया था। जिससे ट्रक में बैठे चालक परिचालक तीन घण्टे ट्रक के ऊपर बैठकर अपनी जान बचा पाए थे। फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया था। इसी अंडर ब्रिज में दो वर्ष पूर्व एक बच्चे की डूबकर मौत होगयी थी।

यह भी पढें:-कासगंज ने दिलाई बिकरू कांड की याद: रात में पुलिस पर हमला, सुबह शराब माफिया का भाई एनकाउंटर में ढेर

ताजा समाचार

पाक अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर लगा बैन, भारत में नहीं होगी रिलीज 
Pahalgam Attack: बरेली में 34 पाकिस्तानी नागरिक...शहनाज बेगम को 48 घंटे मे छोड़ना होगा देश
गोंडा: पहलगाम मास्टरमाइंड सैयद गुल का फूंका पुतला, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
Kanpur Metro; जमीन के 50 फीट नीचे 50 की स्पीड से दौड़ी मेट्रो; मोतीझील एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन से महज 12 मिनट में सेंट्रल पहुंची
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को 13,500 करोड़ रु की परियोजनाओं की सौगात दी, चार नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
मर्यादा पुरुषोत्तम का चरित्र गुणगान, हर भाषा में मेरे राम: कानपुर के राजकीय पुस्तकालय में 16 भाषाओं में राम को पढ़ रहे लोग, 100 रैक में 65000 किताबें