बरेली: मामूली कहासुनी में दबंगों ने टेंपो चालक को पीटा, अस्पताल में भर्ती
बरेली,अमृत विचार। शहर से दवा लेकर जा रहे टेम्पू चालक का कुछ लोगों से मामूली कहासुनी हो गई। जिसको लेकर दबंगो ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसको अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना …
बरेली,अमृत विचार। शहर से दवा लेकर जा रहे टेम्पू चालक का कुछ लोगों से मामूली कहासुनी हो गई। जिसको लेकर दबंगो ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसको अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव रोद निवासी 25 वर्ष राजीव ने बताया शुक्रवार देर रात ऑटो चालक अपने भाई के साथ दवा लेने शहर में आया था। तभी गांव को वापस जाते समय इज्जतनगर पुल के पास चार पांच अज्ञात दबंगो ने उसके टेंपो को रोका। उन लोगों से मामूली कहासुनी होने पर दबंगो ने उस पर लाठी डंडे और बेल्ट से जानलेवा हमला कर दिया।
इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया और दबंग फरार हो गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित ने इज्जतनगर थाने में दबंगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: धूमधाम से निकली दधिकांदो शोभायात्रा, महापौर, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी