बरेली: मरीजों को सांसें देने वाले विभाग का फाल्ट, धूल फांक रहे ऑक्सीजन प्लांट

बरेली: मरीजों को सांसें देने वाले विभाग का फाल्ट, धूल फांक रहे ऑक्सीजन प्लांट

बरेली, अमृत विचार। कोविड की दूसरी लहर की दस्तक के बाद जिले में बड़ी संख्या में संक्रमितों ने ऑक्सीजन के अभाव के चलते जान गंवा दी। अभी कोरोना का संकट टला नहीं है। भविष्य में इस प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए शासन ने जिले में पांच सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन …

बरेली, अमृत विचार। कोविड की दूसरी लहर की दस्तक के बाद जिले में बड़ी संख्या में संक्रमितों ने ऑक्सीजन के अभाव के चलते जान गंवा दी। अभी कोरोना का संकट टला नहीं है। भविष्य में इस प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए शासन ने जिले में पांच सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया है, लेकिन वर्तमान में यह प्लांट धूल फांक रहे हैं। वहीं जिला महिला अस्पताल के प्लांट में आए दिन खराबी आ रही है। जिस कारण प्रबंधन ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर प्लांट संचालन की अलग से सप्लाई की व्यवस्था करने को कहा है।

कोविड की दूसरी लहर में 300 बेड अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए कंसन्ट्रेटर और सिलेंडर से ऑक्सीजन मुहैया कराई गई थी। जब ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया तब से एक मरीज को भी यहां ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ी है। इस वजह से प्लांट का उपयोग नहीं हो सका।

जहां जरूरत, वहां सिलेंडर से ऑक्सीजन की सप्लाई
जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया, लेकिन यहां सिर्फ गंभीर मरीजों को ही ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। ऐसे मरीजों का आंकड़ा सिर्फ पांच फीसदी ही रहता है। वहीं, जिला पुरुष अस्पताल में रोजाना गंभीर स्थिति में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती होते हैं जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, लेकिन यहां सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा रही है।

प्लांट में बिजली की ट्रिपिंग के चलते खराबी आ रही है। अब अलग से कनेक्शन को बिजली विभाग को पत्र भेजा है। हालांकि, मरीजों को ऑक्सीजन संबंधी किसी भी प्रकार कोई परेशानी नहीं हो रही है—डॉ. अलका शर्मा, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल।

यह भी पढ़ें- बरेली: युवती को भगा ले गया दूसरे समुदाय का युवक, परिवार ने दर्ज कराई FIR