कानपुर : कृष्ण जन्माष्टमी पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, आज ही पढ़ें यह जरूरी खबर

कानपुर, अमृत विचार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शुक्रवार को यातायात परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। शहर में मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ होती है। इसलिए भक्तों को परेशानी न हो मन्दिरों के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। डायवर्जन 19 अगस्त को दोपहर तीन बजे से लागू होगा जो अगले दिन सुबह तक …
कानपुर, अमृत विचार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शुक्रवार को यातायात परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। शहर में मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ होती है। इसलिए भक्तों को परेशानी न हो मन्दिरों के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। डायवर्जन 19 अगस्त को दोपहर तीन बजे से लागू होगा जो अगले दिन सुबह तक रहेगा।
– हैलट अस्पताल से मरियमपुर की ओर जाने वाले वाहन पालीवाल तिराहे से दाहिने मुड़कर थाना काकादेव के सामने से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
– मरियमपुर चौराहे से कोई भी वाहन कोकाकोला चौराहे की ओर नहीं जाएगा।
– कोकाकोला चौराहे से कोई भी वाहन मरियमपुर की ओर नहीं जा सकेगा।
– मरियमपुर की तरफ जाने वाले वाहन गुमटी नम्बर 5 या रावतपुर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
यह भी पढ़ें –बरेली: स्कूल में टीन का हिस्सा टूटकर गिरा, दिन में गिरता तो हो सकता था बड़ा हादसा