वाराणसी : गंगा में तेजी से बढ़ा जलस्तर, गलियों और छतों पर हो रहे दाह संस्कार

वाराणसी, अमृत विचार। वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बीते दो दिनों में तेजी से बढ़ा है। जिसके चलते महाश्मशान मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह के चैंबर डूब गए हैं। इससे गलियों और छत पर दाह संस्कार शुरू कराया गया है। प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर शीतला मंदिर परिसर में भी गंगा का पानी …
वाराणसी, अमृत विचार। वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बीते दो दिनों में तेजी से बढ़ा है। जिसके चलते महाश्मशान मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह के चैंबर डूब गए हैं। इससे गलियों और छत पर दाह संस्कार शुरू कराया गया है। प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर शीतला मंदिर परिसर में भी गंगा का पानी डूबने के करीब है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार की सुबह गंगा का जलस्तर 67.68 मीटर तक पहुंच गया था। जो चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर से करीब ढाई मीटर दूर है। फिलहाल 2 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ाव भी जारी है।
दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट समेत अन्य घाटों पर होने वाली गंगा आरती का स्थल लगातार बदल रहा है। अस्सी घाट पर बुधवार शाम सुबह-ए-बनारस स्थल के प्लेटफॉर्म पर आरती हुई लेकिन देर शाम प्लेटफॉर्म भी डूब गया। दशाश्वमेध घाट पर भी गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर गंगा आरती की गई। इससे काशी पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को नाव से गंगा आरती नहीं देख पाने का मलाल भी रहा।
यह भी पढ़ें –बाराबंकी: बंद रेलवे क्रॉसिंग गेट से भिड़ा ई-रिक्शा, घंटों जाम रहा मुख्य मार्ग