अयोध्या: अस्पताल में संसाधनों का टोटा, चिकित्सक रहते हैं नदारद

अयोध्या। सुल्तानपुर जनपद की सीमा के समीप संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार अव्यवस्था का शिकार है। अस्पताल में संसाधनों का टोटा होने के चलते क्षेत्रीय लोगों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ व चिकित्सा अधिकारी के पद पर एमबीबीएस चिकित्सक की तैनाती हुई है, लेकिन लोगों को …
अयोध्या। सुल्तानपुर जनपद की सीमा के समीप संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार अव्यवस्था का शिकार है। अस्पताल में संसाधनों का टोटा होने के चलते क्षेत्रीय लोगों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ व चिकित्सा अधिकारी के पद पर एमबीबीएस चिकित्सक की तैनाती हुई है, लेकिन लोगों को पूरे सप्ताह इनकी नियमित सेवा नहीं मिल पा रही है।
करीब 12 वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार आयुर्वेदिक चिकित्सक के सहारे संचालित किया जा रहा था, लेकिन लोगों की शिकायत के बाद अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर एमबीबीएस चिकित्सक संत कुमार मौर्य की तैनाती हुई, लेकिन वह सप्ताह में पूरे समय नियमित ढंग से अस्पताल में मौजूद नहीं मिलते हैं और ना ही यहां रात्रि निवास करते हैं।
पर्याप्त चिकित्सक होने के बावजूद इनकी ड्यूटी इमरजेंसी सेवा के लिए सीएचसी बीकापुर में लगा दी जाती है। अभी भी लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रामनाथ से ही उपचार कराने की मजबूरी बनी हुई है। अस्पताल में कोई सफाई कर्मी भी नियमित रूप से तैनात नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में खुद झाड़ू लगाने के साथ साफ सफाई करनी पड़ती है।
रामनगर निवासी अनूप यादव, चौरे बाजार निवासी राकेश मिश्र सहित क्षेत्र के जागरूक लोगों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर में पर्याप्त चिकित्सक तैनात हैं फिर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संत कुमार मौर्य की ड्यूटी सीएचसी बीकापुर की इमरजेंसी में लगाई जाती है, जिससे लोगों को यहां दिक्कत होती है। अस्पताल में मौजूद आयुर्वेदिक चिकित्सक रामनाथ ने बताया कि सबसे अधिक समस्या सफाई कर्मी ना होने की है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का भी बुरा हाल
अयोध्या। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर की हालत खराब है। दोपहर 12 बजे यहां तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संत कुमार मौर्य व फार्मासिस्ट कनिक राम चौधरी अस्पताल में नहीं मिले।
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर रामनाथ और वार्ड ब्वॉय राज नारायण मौके पर मरीजों को देखते मिले। जोड़ों का उपचार कराने के लिए आए भरहू खाता निवासी हरीराम (70) बुखार से पीड़ित सर्वेश (24) निवासी माझा सोनौरा, सर्दी से पीड़ित आयांश (2) निवासी चौरे बाजार, मौसमी बुखार से पीड़ित रामजनम (45) निवासी त्रिवेणीपुर सहित अन्य कई मरीजों द्वारा डॉ. रामनाथ से उपचार कराया गया।
चिकित्सक रामनाथ ने बताया कि उनके द्वारा बुधवार को ओपीडी में करीब दो दर्जन मरीजों का उपचार किया गया। यहां तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संत कुमार मौर्य अस्पताल नहीं आए हैं। फार्मासिस्ट कनिक राम चौधरी अवकाश पर हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संत कुमार मौर्य की ड्यूटी बुधवार को सीएचसी बीकापुर की इमरजेंसी में लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय राजा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है जानकारी की जाएगी।
पढ़ें-अयोध्या: बोट की कमी व कर्मियों का टोटा, 6 माह में 80 डूबे, 16 की मौत