आज पश्चिमी यूपी का दौरा करेंगे सीएम योगी, जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

आज पश्चिमी यूपी का दौरा करेंगे सीएम योगी, जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों का का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक योगी पहले सहारनपुर और दोपहर बाद मुजफ्फरनगर एवं शामली जायेंगे। इस दौरान वह इन जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी के …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों का का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक योगी पहले सहारनपुर और दोपहर बाद मुजफ्फरनगर एवं शामली जायेंगे। इस दौरान वह इन जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह 10 बजे सहारनपुर के सरसावा पहुंचेंगे। वह सर्किट हाउस में सहारनपुर मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। योगी सहारनपुर के पुवारका में निर्माणधीन मां शाकुम्बरी देवी यूनिवर्सिटी का स्थलीय निरीक्षण भी करगें।

मुख्यमंत्री योगी दोपहर बाद 3:15 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। जहां वह विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस दौरान योगी मुजफ्फरनगर के जानसठ और शामली के बन्तीखेड़ा में जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 5: 35 बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।

पढ़ें-पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर सीएम योगी समेत कई मंत्रियों ने किया नमन

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में