मुरादाबाद: कार और दो लाख देने से इंकार किया तो मंगनी तोड़ी, आठ के खिलाफ केस दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। युवती के भाई ने दहेज में कार और दो लाख रुपये देने से इंकार किया तो युवक ने मंगनी तोड़ दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आठ के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटघर थाना क्षेत्र के गांव जेतिया सादुल्लापुर निवासी अनिल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। युवती के भाई ने दहेज में कार और दो लाख रुपये देने से इंकार किया तो युवक ने मंगनी तोड़ दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आठ के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कटघर थाना क्षेत्र के गांव जेतिया सादुल्लापुर निवासी अनिल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बहन की मंगनी अगवानपुर निवासी सुनील के साथ की थी। अक्टूबर में शादी होनी तय हुई थी। लेकिन सुनील व उसके परिवार वाले शादी में कार और दो लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी ने होने पर उन्होंने मंगनी तोड़ दी। सुनील के मुताबिक मंगनी में उसने लाखों रुपये खर्च किये थे। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने सुनील कुमार, संजय, सुष्मा, अरविंद, विमला, सुक्का, अरुन, डोरी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दहेज लोभी ससुराली ने महिला को मारपीट कर घर से निकाला
मुरादाबाद। दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र निवासी सोनम के मुताबिक उसकी शादी 30 अप्रैल 2015 को रामपुर के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में मुहल्ला नादरबाग की मढैया निवासी देवराज सिंह सैनी से हुई थी। शादी में मिले दान दहेज से ससुराली नाखुश थे। वह दहेज में सोनम से कार की मांग करने लगे। उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। 28 मार्च 2022 को ससुरालियों ने सोनम को मारपीट कर घर से निकाल दिया। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने पति देवराज सिंह सैनी, ससुर लेखराज, सास रामवती, ननद संतोष, ननदोई जगदीश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: पूर्व प्रधान के घर से ताला तोड़कर लाखों की चोरी