भ्रष्टाचार रोकने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेगा सीवीसी

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने ऐसे सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला किया है जिनकी सतर्कता से भ्रष्टाचार और कोष के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिली है। सीवीसी ने केंद्र सरकार के सभी विभागों और संगठनों से ऐसे कर्मचारियों का नामांकन मांगा है ताकि उनके प्रयास की सराहना की जा सके …
नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने ऐसे सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला किया है जिनकी सतर्कता से भ्रष्टाचार और कोष के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिली है। सीवीसी ने केंद्र सरकार के सभी विभागों और संगठनों से ऐसे कर्मचारियों का नामांकन मांगा है ताकि उनके प्रयास की सराहना की जा सके और अन्य को प्रोत्साहित किया जा सके। सीवीसी ने एक आदेश में कहा, ‘‘ आयोग हमेशा निवारक सतर्कता के जरिए लोक शासन में सत्यनिष्ठा सुनिश्चित करने को सर्वोच्च महत्व देता है।”
आदेश के मुताबिक, “ हर संगठन में ऐसे मामले होते हैं जिनमें अधिकारियों/कर्मियों की त्वारित और निवारक कार्रवाई संगठन में कोष के दुरुपयोग को रोकने में मदद करती है।” इसमें कहा गया है कि आयोग ऐसे अधिकारियों की सतर्क कार्रवाइयों को सम्मानित करने का लगातार प्रयास करता रहा है जिनकी कार्रवाई की वजह से कोष का दुरुपयोग रुका, धोखाधड़ी और अवांछित घटनाओं को टाला जा सका और संगठन को आर्थिक और प्रतिष्ठा के नुकसान से बचाया जा सका।
सीवीसी ने कहा, “ आयोग ने फैसला किया है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वीएडब्ल्यू) 2022 के लिए संगठनों से नामांकन मगाये जाएं ताकि ऐसे कर्मचारियों की कोशिशों को सम्मानित किया जा सके जो निश्चित रूप से अन्य अधिकारियों को अपने काम में सतर्क रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
सभी मुख्य सतर्कता अधिकारियों (सीवीओ) से कहा गया है कि वे अपने-अपने संगठनों में ऐसे अधिकारियों की पहचान करें, जिन्होंने पिछले एक साल के दौरान भ्रष्टाचार रोकने के लिए कार्रवाई की है। आदेश के मुताबिक, ऐसे कर्मचारियों के नाम उनके संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मंजूरी लेकर सीवीसी को भेजे जाएं। वीएडब्ल्यू 2021 के दौरान आयोग ने सराहनीय काम करने वाले कर्मचारियों के नाम मांगे थे और उन्हें सम्मानित किया था।
ये भी पढ़ें – Good news: रतन टाटा ने वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग के लिए स्टार्टअप गुडफेलोज में किया निवेश