सोशल मीडिया पर छाई तीन साल की बच्ची, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, जीता पुरस्कार

सोशल मीडिया पर छाई तीन साल की बच्ची, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, जीता पुरस्कार

वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, और ये सोशल मीडिया लोगों को स्टार भी बना देती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली में रहने वाली तीन साल की दिविशा भंसाली छाई हुई हैं। तीन साल की ये छोटी सी बच्ची पांच मिनट में क्यूब्स को हल …

वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, और ये सोशल मीडिया लोगों को स्टार भी बना देती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली में रहने वाली तीन साल की दिविशा भंसाली छाई हुई हैं। तीन साल की ये छोटी सी बच्ची पांच मिनट में क्यूब्स को हल कर सकती है। आपको बता दें कि उसके नाम पहले से ही एक रिकॉर्ड है और अब उसने सबसे कम उम्र के क्यूब सॉल्वर के लिए भी एक पुरस्कार जीत लिया है।

बता दें दिल्ली के विवेक विहार में रहने वाली दिविशा पहले ही थ्री-लेयर्ड, टू-वे और प्रीमिक्स क्यूब्स को हल करके सबसे कम उम्र के क्यूब सॉल्वर का इनाम जीत चुकी हैं। अब इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात है कि दिविशा ने यह उपलब्धि केवल पांच मिनट में हासिल कर ली है। इंडियन क्यूब एसोसिएशन के मुताबिक जिस बच्चे के नाम पहले यह रिकॉर्ड था उसको इसे सॉल्व करने में तीन घंटे का समय लगा था। अब इसने सबसे कम उम्र के क्यूब सॉल्वर होने का एक पुरस्कार जीता है।

वहीं बच्ची की मां आरती ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही क्यूब खुद हल करने का शौक था इसलिए उसने दो साल की उम्र से ही अपनी बेटी को बेसिक्स पढ़ाना शुरू कर दिया था। एक दिन पढ़ते हुए दिविशा ने एक क्यूब लिया और उसे हल करना शुरू किया। दिविशा की मां का दावा है कि उन्होंने केवल 40 दिनों में दिविशा को क्यूब हल करना पढ़ा दिया था।

ये भी पढ़ें- ओला लांच करेगी सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार, मात्र चार सेकेंड में पकड़ेगी 100 किलोमीटर की रफ्तार