America: ट्रंप ने एफबीआई से दस्तावेज वापस करने का किया आग्रह

America: ट्रंप ने एफबीआई से दस्तावेज वापस करने का किया आग्रह

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) द्वारा उनके मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट से जब्त किए गए कुछ दस्तावेजों को तुरंत वापस करने का अनुरोध किया है। ट्रंप ने ट्विटर पर कहा ”बहुत अच्छा। अभी यह पता चला है कि एफबीआई को मार-ए-लागो में छापे के दौरान जो दस्तावेज मिले हैं वे …

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) द्वारा उनके मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट से जब्त किए गए कुछ दस्तावेजों को तुरंत वापस करने का अनुरोध किया है। ट्रंप ने ट्विटर पर कहा ”बहुत अच्छा। अभी यह पता चला है कि एफबीआई को मार-ए-लागो में छापे के दौरान जो दस्तावेज मिले हैं वे अटॉर्नी-क्लाइंट विशेषाधिकार और संभावित कार्यकारी विशेषाधिकार के तहत संरक्षित थे, उन्हें ये दस्तावेज जानबूझकर नहीं लेने चाहिए थे।

मैं सम्मानपूर्वक अनुरोध करता हूं कि इन दस्तावेजों को तुरंत उस स्थान पर वापस रखा जाए जहां से उन्हें उठाया गया था। आापका धन्यवाद!” ‘फॉक्स न्यूज’ ने शनिवार को बताया कि एफबीआई ने मार-ए-लागो छापे के दौरान कुछ दस्तावेजों को जब्त कर लिया था जो अटॉर्नी-क्लाइंट विशेषाधिकार और संभावित कार्यकारी विशेषाधिकार के तहत संरक्षित थे।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने शनिवार को इन दस्तावेजों से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया कि ट्रंप के वकील ने जून में एक लिखित बयान दिया था कि उन्होंने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो निवास से सभी वर्गीकृत दस्तावेज अमेरिकी सरकार को वापस कर दिए थे। एफबीआई ने जासूसी अधिनियम के संभावित उल्लंघनों की जांच के तहत फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति के आवास पर गत आठ अगस्त को छापा मारा था। एफबीआई के शुक्रवार को सील किए गए तलाशी वारंट के अनुसार संघीय जांचकर्ताओं को ट्रंप के आवास से दस्तावेजों के 11 सेट मिले। जिनमें से कुछ पर ‘टॉप सीक्रेट’ का लेबल लगाया था।

ट्रंप ने एक बयान जारी कर इस बात से इनकार किया कि उन्होंने अपने आवास पर संवेदनशील दस्तावेज रखे हैं और जोर देते हुए कहा कि वहां रखी सभी सामग्री अवर्गीकृत और सुरक्षित रूप से संग्रहीत कर रखी गयी थी। पूर्व राष्ट्रपति ने बार-बार छापे मारने की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिकी न्याय प्रणाली को उनके खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन वर्तमान सरकार उनसे बस दस्तावेज मांग कर सकती थी।

ये भी पढ़ें:- इक्वाडोर के बंदरगाह शहर में विस्फोट, पांच लोगों की मौत, 26 घायल

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू