चीन ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए ब्याज दर में की कटौती

चीन ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए ब्याज दर में की कटौती

बीजिंग। चीन के केंद्रीय बैंक ने देश में आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दी है। सरकार ने पिछले महीने स्वीकार किया था कि महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये प्रतिबंधों, विनिर्माण और उपभोक्ता खर्च में बाधाओं के कारण वह इस साल आधिकारिक 5.5 प्रतिशत …

बीजिंग। चीन के केंद्रीय बैंक ने देश में आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दी है। सरकार ने पिछले महीने स्वीकार किया था कि महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये प्रतिबंधों, विनिर्माण और उपभोक्ता खर्च में बाधाओं के कारण वह इस साल आधिकारिक 5.5 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य हसिल नहीं कर सकती है।

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एक साल की अवधि वाले ऋण पर अपनी ब्याज दर को 2.85 प्रतिशत से घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने इसके साथ बैंकों को अतिरिक्त 400 अरब युआन (60 अरब डॉलर) उपलब्ध कराया है। जुलाई महीने में कारखानों के उत्पादन और खुदरा बिक्री के कमजोर आंकड़ों के बाद यह कदम उठाया गया।

बैंक का यह निर्णय बताता है कि चीन अस्थायी रूप से कर्ज के बारे में चिंता को दूर कर रहा है और अक्टूबर या नवंबर में सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक से पहले राजनीतिक चुनौतियों से निपटने की कोशिश कर रहा है। ऐसा समझा जा रहा है कि इस बैठक में शी जिनपिंग पुरानी चली आ रही परंपरा को तोड़कर तीसरी बार पांच साल का कार्यकाल संभाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-इक्वाडोर के बंदरगाह शहर में विस्फोट, पांच लोगों की मौत, 26 घायल

ताजा समाचार

अयोध्या: ब्रेकर और चैंबर में आई गड़बड़ी, सोहावल की विद्युत आपूर्ति चरमराई
सुप्रीम कोर्ट का बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर प्रतिबंध संबंधी याचिका पर विचार करने से इनकार, जानें क्या कहा....
Kanpur: अमेरिकन टैरिफ से शहर के 18 सौ करोड़ फंसे, रुके पड़े हैं दस फीसदी ऑर्डर, निर्यातक बदले टैरिफ का कर रहे आकलन
वक्फ संशोधन विधेयक पर सोनिया की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण, संसदीय मर्यादा के अनुरूप नहीं : ओम बिरला
दोस्त की महबूबा से चोरी-छिपके मुलाकातें...जानकर खौल गया युवक-दोस्त को घर बुलाकर ऐसे उतारा मौत के घाट! 
'मुझे फर्क नहीं पड़ता... 20 लाख मिलें या 20 करोड़', बोले वेंकटेश- मोटी धनराशि मिलने का मतलब यह नहीं कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे