रायबरेली : उल्टी-दस्त से पीड़ित दो बच्चों की मौत , एक गंभीर

रायबरेली : उल्टी-दस्त से पीड़ित दो बच्चों की मौत , एक गंभीर

रायबरेली, अमृत विचार । ननिहाल आए दो बच्चों की फूड प्वाइजनिंग के चलते शुरू हुई उल्टी दस्त से मौत हो गई है । जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है । उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जगतपुर क्षेत्र के छीछेमऊ गांव की है। गांव में अपने भाई को राखी बांधने …

रायबरेली, अमृत विचार । ननिहाल आए दो बच्चों की फूड प्वाइजनिंग के चलते शुरू हुई उल्टी दस्त से मौत हो गई है । जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है । उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना जगतपुर क्षेत्र के छीछेमऊ गांव की है। गांव में अपने भाई को राखी बांधने के लिए गोमती ससुराल कानपुर अपने तीन मासूम बच्चों को लेकर आई थी। शनिवार की रात गोमती बीमार हो गई। उल्टी और दस्त होने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। जिसे जगतपुर सीएससी लाया गया सीएससी से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

घर पहुंचने पर उसकी बड़ी लड़की रिमझिम (11 वर्ष )आलोक (6 वर्ष )को भी उल्टी और दस्त होने लगी। उन्हे सीएचसी लाया गया। जहां उपचार के बाद बच्चों को घर भेजा गया। रविवार की सुबह दोनों बच्चों की अचानक मौत हो गई। परिवारी जनों द्वारा दोनों मृतकों को गंगा घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उधर घर पर छोटी बेटी और मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई। छोटी बेटी सौम्या को गांव वालों के द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी के चिकित्सक अनुराग शुक्ला अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और गोमती का इलाज के साथ-साथ गांव के सभी व्यक्तियों की जांच की है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया है कि मामला फूड प्वाइजनिंग का लगता है। जिसकी वजह से बच्चों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें –टीआरएस के विधायक और मंत्री हो गए हैं लाइसेंसधारी गुंडे: भाजपा