बरेली: बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, घट रही सैंपलिंग, CMO को चेतावनी

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है, लेकिन सैंपलिंग लगातार घट रही है। जिले में रोजाना 10 से अधिक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। शासन की ओर से जिले में पांच हजार …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है, लेकिन सैंपलिंग लगातार घट रही है। जिले में रोजाना 10 से अधिक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। शासन की ओर से जिले में पांच हजार कोरोना जांच रोजाना करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन सिर्फ एक हजार जांच ही हो पा रही हैं।
300 बेड स्थित कोरोना फ्लू कार्नर में बीते पांच दिनों में सिर्फ 25 मरीज ही जांच कराने पहुंचे हैं, जिस कारण दोपहर बाद यहां सन्नाटा पसर जा रहा है। कोरोना की कम जांचों पर शासन ने सीएमओ को पत्र जारी कर नाराजगी जाहिर की है। वहीं कोरोना जांच बढ़ाने के आदेश दिए हैं। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने स्टेटिक टीमों को सक्रिय करते हुए जिला सर्विलांस अधिकारी को रोजाना चार हजार जांचे करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: लिंटर की शटरिंग में घपला, रात में निर्माण फिर भी मौके से एई-जेई थे गायब