रुद्रपुर: 60 लाख की ठगी करने वाले नाइजीरियन दिल्ली से दबोचा

रुद्रपुर, अमृत विचार। रानीखेत के व्यक्ति को एक लाख यूएस डॉलर भेजने के नाम पर नाइजीरियन मूल के युवक ने 60 लाख की ठगी कर ली। मामले में कुमाऊं साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया नाइजीरियन ठग बिना वैध …

रुद्रपुर, अमृत विचार। रानीखेत के व्यक्ति को एक लाख यूएस डॉलर भेजने के नाम पर नाइजीरियन मूल के युवक ने 60 लाख की ठगी कर ली। मामले में कुमाऊं साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया नाइजीरियन ठग बिना वैध वीजा के भारत में रह रहा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि रानीखेत निवासी सुरेश आर्या ने साइबर थाना पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि साइबर ठगों ने फेसबुक पर एक आकर्षक विदेशी महिला की प्रोफाइल बनाकर उनसे दोस्ती की और एक लाख यूएस डॉलर भेजने की बात कहकर उसे झांसे में लिया।

जिसके बाद विभिन्न प्रकार के शुल्क इंश्योरेंस बांड, हाइकोर्ट वेरिफिकेशन, आइएफएफ के चार्ज, एनइएफटी/आरटीजीएस चार्ज, केवाइसी शुल्क क्लिनिंग शुल्क, कस्टम शुल्क के नाम पर 60,01762 रुपये की धनराशि अलग-अलग खातों में जमा कराकर ठगी की। उसके बाद आरोपी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट को डिलीट कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी से जो धनराशि जिन बैंक खातों में प्राप्त की गई थी, वह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर में पाए गए थे। ईमेल आइडी, बैंक खाते व मोबाइल नंबरों के तकनीकी जांच के लिए टेलीकॉम कंपनियों से प्राप्त विवरण के आधार पर तस्दीक के लिए साइबर थाना पुलिस की एक टीम दिल्ली, एनसीआर व यूपी रवाना की गई।

जांच में पता चला कि ई मेल आइडी संचालित करने वाला शख्स दिल्ली में रह रहा एक नाइजीरियन है। जिस पर टीम ने उसकी लोकेशन का पता किया। आरोपी को दिल्ली के थाना सफदरजंग क्षेत्र के हुमायूंपुर कस्बे में एक फ्लैट में छापामार गिरफ्तार कर लिया। जिसने अपना नाम गाम इनुगू सिटी लॉगोस बताया। बताया कि वह रवींद्र कुमार शर्मा के हुमांयूपुर सफदरगंज इनक्लेव में स्थित मकान में किराए पर रहता है।

तलाशी में उसके पास से टीम ने अलग अलग नामों से जारी दो पासपोर्ट, दो लैपटॉप, आठ मोबाइल, सात सिम कार्ड, चार वाईफाई डोंगल, 16 पैन ड्राईव, एक कार्ड रीडर, तीन माइक्रो एसडी मेमोरी कार्ड व एक ब्लुटूथ डिवाइस बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि वह बिना वैध वीजा प्रपत्रों के भारत में रह रहा था। इस संबंध में भी साइबर थाना पुलिस जांच कर रही है।

ताजा समाचार

60 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधेंगे BJP नेता दिलीप घोष, रिंकू मजूमदार संग लेंगे फेरे
UNESCO के ‘विश्व स्मृति रजिस्टर’ में शामिल हुई भगवद् गीता और नाट्यशास्त्र की पांडुलिपियां, विरासत दिवस पर भारत को मिली उपलब्धि  
पश्चिम बंगाल: मालदा पहुंची NHRC की टीम, हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के लोगों से की मुलाकात
मुश्किल में JAAT: चर्च सीन पर गहराया विवाद, सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज
FBI की बड़ी कामयाबी, पंजाब में कई आतंकवादी हमलों में वांछित भारतीय हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार
Infosys का लगा झटका: चौथी तिमाही के मुनाफे में 11.7 फीसदी की गिरावट, पिछले साल से 936 करोड़ कम हुई कमाई