Toronto Masters: नाओमी ओसाका एक बार फिर हुईं चोटिल, पहले ही राउंड में बाहर

टोरंटो। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका कमर की चोट के कारण नेशनल बैंक ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गई । उस समय वह एस्तोनिया की केइया कानेपी से 6 . 7, 0 . 3 से पीछे चल रही थी । इससे पहले पिछले तीन टूर्नामेंटों में वह पहले या दूसरे …
टोरंटो। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका कमर की चोट के कारण नेशनल बैंक ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गई । उस समय वह एस्तोनिया की केइया कानेपी से 6 . 7, 0 . 3 से पीछे चल रही थी । इससे पहले पिछले तीन टूर्नामेंटों में वह पहले या दूसरे दौर में ही बाहर हो गई थी।
फ्रेंच ओपन के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट था । कानेपी का सामना अब स्पेन की गार्बाइन मुगुरूजा से होगा । अन्य मैचों में कोको गॉ ने अमेरिका की ही मेडिसन ब्रेंगलेम को 6 . 1, 6 . 3 से हराया । वहीं चीन की झेंग किनवेन ने कनाडा की रेबेका मारिनो को 3 . 6, 7 . 6, 6 . 4 से मात दी । इटली की कामिला जियोर्जी ने नौवीं वरीयता प्राप्त इंग्लैंड की एम्मा राडूकानू को 7 . 6, 6 . 2 से हराया।
ये भी पढ़ें:- तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अनुबंधों से किया मुक्त