इमरान खान की पार्टी लाहौर में करेगी हकीकी आजादी जलसा की रैली

लाहौर। पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) ने अपने 13 अगस्त के हकीकी आजादी जलसा के आयोजन स्थल को इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड से लाहौर हॉकी ग्राउंड में स्थानांतरित कर दिया है। डॉन समाचार पत्र ने पार्टी के प्रमुख अजहर मशवानी के हवाले से यह जानकारी दी है । मशवानी ने एक बयान में कहा कि आज …
लाहौर। पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) ने अपने 13 अगस्त के हकीकी आजादी जलसा के आयोजन स्थल को इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड से लाहौर हॉकी ग्राउंड में स्थानांतरित कर दिया है। डॉन समाचार पत्र ने पार्टी के प्रमुख अजहर मशवानी के हवाले से यह जानकारी दी है ।
मशवानी ने एक बयान में कहा कि आज की बैठक में अध्यक्ष इमरान खान ने यह फैसला किया। उन्होंने कहा कि लाहौर के हॉकी स्टेडियम पाकिस्तानी गर्व से 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य तरीके से मनाएंगे। मशवानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री रैली में शामिल होंगे और समर्थकों को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें बताया गया था कि पार्क में हाल ही में वृक्षारोपण किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में रैली के लिए पीटीआई को अनुमति दे दी गई है। लेकिन आखिरी समय में हमें पता चला कि तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान वहां विरोध प्रदर्शन करना चाहता था और इससे समस्याएं पैदा हो सकती थीं। उन्होंने कहा इसलिए, हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि रैली के लिये लाहौर सबसे अच्छा स्थान है। यह मैदान विशाल है और इमरान के सभी समर्थकों के लिए उपयुक्त हो सकता है। रविवार को पीटीआई प्रमुख ने कहा था कि वह 13 अगस्त की रैली के दौरान इस फासीवाद का मुकाबला करने की रणनीति की घोषणा करेंगे।
यह भी पढ़ें:-ताइवान ने शुरू किया सैन्य अभ्यास, कहा- चीन करना चाहता है समुद्री क्षेत्रों पर कब्जा