रामपुर : महिला कर्मचारी से मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में मोटर्स एजेंसी स्वामी गिरफ्तार

रामपुर : महिला कर्मचारी से मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में मोटर्स एजेंसी स्वामी गिरफ्तार

रामपुर/ स्वार, अमृत विचार। महिला कर्मचारी से मारपीट कर छेड़छाड़ करने के मामलें मे पुलिस ने जकी बाइक एजेंसी स्वामी के खिलाफ युवती की तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी एजेंसी स्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तहसील के मिलकखानम निवासी सुभान खां की जकी मोटर्स के नाम से अड्डे पर …

रामपुर/ स्वार, अमृत विचार। महिला कर्मचारी से मारपीट कर छेड़छाड़ करने के मामलें मे पुलिस ने जकी बाइक एजेंसी स्वामी के खिलाफ युवती की तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी एजेंसी स्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

तहसील के मिलकखानम निवासी सुभान खां की जकी मोटर्स के नाम से अड्डे पर हीरो बाइक की एजेंसी है। जकी मोटर्स बाइक ऐजेंसी पर थाना मिलकखानम क्षेत्र के एक गांव की युवती पांच साल से नौकरी करती है। युवती का आरोप है कि दो दिन पूर्व जकी मोटर्स के स्वामी सुभान खां ने उसे चेंबर में बुलाया।

उससे अश्लील हरकतें करते हुए बुरी नियत से दबोच लिया। युवती ने विरोध कर शोर मचाना शुरुकर दिया जिस पर ऐजेंसी स्वामी ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। युवती ने किसी तरह अपनी इज्ज़त बचाकर बचाकर घर पहुंची।सारी सच्चाई परिजनों को बताई। जिसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजन युवती को लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस को जकी मोटर्स एजेंसी स्वामी को नामजद कर तहरीर दी।

जैसे ही एजेंसी स्वामी को लगी तो परिजनों एवं रिश्तेदारों ने समझौते के लिए युवती के परिजनों पर समझौते का दवाब बनाना शुरुकर दिया,लेकिन युवती के परिजनों ने समझौता करने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने एजेंसी स्वामी को समझौते के लिए और समय दे दिया। जिस पर एजेंसी स्वामी ने युवती व परिजनों से समझौते के प्रयास किये। सोमवार की सुबह मिलकखानम एसओ के के मिश्रा के निर्देश पुलिस ने युवती की ओर से जकी मोटर्स हीरो बाईक एजेंसी स्वामी सुभान खां के खिलाफ संबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

ये भी पढ़ें:- गोरखपुर : बस्ती से आई एंबुलेंस को गोरखपुर में मिला ग्रीन कॉरिडोर, बच गयी घायल की जान