उन्नाव : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी एक दर्जन से अधिक घायल एक महिला की मौत

उन्नाव : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी एक दर्जन से अधिक घायल एक महिला की मौत

उन्नाव, अमृत विचार। कन्नौज से लोधेश्वर महादेव के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये वही एक की मौत हो गयी। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के 231 वे किलोमीटर के पास पलटी ट्रैक्टर पर कुल …

उन्नाव, अमृत विचार। कन्नौज से लोधेश्वर महादेव के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये वही एक की मौत हो गयी। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के 231 वे किलोमीटर के पास पलटी ट्रैक्टर पर कुल 26 लोग सवार थे । घटना कर बाद बांगरमऊ पुलिस ने घायलों को CHC बांगरमऊ में कराया भर्ती जहां सामान्य घायलो को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया । गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वही मृतका के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सीओ बांगरमऊ ने बताया कि कल कन्नौज की ओर से ट्रैक्टर ट्राली से में सवार कुल 26 लोग बाराबंकी जिले के लोधेश्वर शिव दर्शन के लिए जा रहे थे। जहां एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 231 पर अनियंत्रित होकर ट्राली पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए कुछ लोगों को सामान्य चोटे आई थी उनका प्राथमिक उपचार करके उन्हें घर भेज दिया गया बाकी बचे लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था एक महिला जिसकी मौत हो गई थी उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें –बरेली: दिव्यांग बच्चों के उपकरण के लिए उपस्कर व उपकरण मापन कैम्प का हुआ आयोजन

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू