प्रयागराज : 24 घंटे तक पुलिस कस्टडी में रहेगा अतीक अहमद का बेटा अली, जानिये क्या है वजह

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद उर्फ़ अली अतीक को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने पुलिस रिमांड में भेज दिया है। वह 24 घंटे के लिए प्रयागराज के करैली थाने की पुलिस की कस्टडी में रहेगा। उसने पिछले सप्ताह ही कोर्ट में सरेंडर किया था। उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। …
प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद उर्फ़ अली अतीक को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने पुलिस रिमांड में भेज दिया है। वह 24 घंटे के लिए प्रयागराज के करैली थाने की पुलिस की कस्टडी में रहेगा। उसने पिछले सप्ताह ही कोर्ट में सरेंडर किया था। उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था।
बताते चलें कि अली अहमद के खिलाफ करेली थाने में बीते साल प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट करने और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिस असलहे से हवाई फायरिंग की गई थी उसकी बरामदगी के लिए पुलिस ने अली अहमद की रिमांड की मांग की थी। दरअसल, अली अहमद के खिलाफ उसके रिश्तेदार जीशान ने ही केस दर्ज करवाया था। उसने 31 दिसंबर 2021 को करेली थाने में अली अहमद के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने, मारपीट करने और गाली गलौज करने का केस दर्ज करावाया था।
यह भी पढ़ें –शाहजहांपुर: साहब! मेरे बेटे का इलाज करवा दो, नहीं तो…