अयोध्या: एक ही परिवार के तीन बच्चे सरयू नदी में डूबे, बाढ़ राहत दल ने बचाया

अयोध्या: एक ही परिवार के तीन बच्चे सरयू नदी में डूबे, बाढ़ राहत दल ने बचाया

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत सोमवार देर शाम सावन झूला मेला में आए एक ही परिवार के तीन बच्चों को सरयू नदी में डूबने से बचा लिया गया है। जल पुलिस की ओर से जारी सूचना के अनुसार सिद्धार्थनगर के रहने वाले राजमन चौहान परिवार के साथ सरयू झूला मेला के लिए आए थे। इसी दौरान …

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत सोमवार देर शाम सावन झूला मेला में आए एक ही परिवार के तीन बच्चों को सरयू नदी में डूबने से बचा लिया गया है। जल पुलिस की ओर से जारी सूचना के अनुसार सिद्धार्थनगर के रहने वाले राजमन चौहान परिवार के साथ सरयू झूला मेला के लिए आए थे। इसी दौरान परिवार के साथ तीनों बच्चे सरयू में स्नान करने लगे। पानी ज्यादा होने के कारण तीनों डूबने लगे जिन्हें बचा लिया गया।

तीनों बच्चों के नाम श्याम सुंदर, राम सुंदर और राज बताएं गए हैं। जल पुलिस के मुताबिक 12 वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दल के रमेश प्रताप सिंह, शिव शंकर सिंह व सूरयबली और उनके सहायक द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया। तीनों की उम्र 10 से 17 वर्ष बताई गई है।

यह भी पढ़ें:-बागेश्वर: सरयू नदी में बहा नेपाली मजदूर, रेस्क्यू अभियान जारी