हरदोई : 3 लाख रुपये लेकर लापता हुआ कैशियर, परिवार से टूटा संपर्क

हरदोई : 3 लाख रुपये लेकर लापता हुआ कैशियर, परिवार से टूटा संपर्क

हरदोई, अमृत विचार । फाइनेंस कंपनी का कैशियर तीन लाख रुपए ले कर लखनऊ जाने की बात कह कर बहन के घर से निकला और उसके बाद से लापता हो गया। उसकी कार शहर के नुमाइश मैदान में लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली। उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। ऐसे में घर वाले …

हरदोई, अमृत विचार । फाइनेंस कंपनी का कैशियर तीन लाख रुपए ले कर लखनऊ जाने की बात कह कर बहन के घर से निकला और उसके बाद से लापता हो गया। उसकी कार शहर के नुमाइश मैदान में लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली। उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। ऐसे में घर वाले तरह-तरह की अनहोनी के डर से घबरा रहें हैं।

बताते हैं कि लोनार थाने के विरसिंहपुर निवासी श्वेतन प्रताप सिंह पुत्र जयकरन सिंह एक निजी फाइनेंस कंपनी में कैशियर की नौकरी करता है। श्वेतन प्रताप सिंह सण्डीला के सुम्बा बाग में एक किराए के मकान में रहता है। रविवार को नुमाइश मैदान के पास रहने वाली अपनी बहन के यहां कार से पहुंचा। उसके पास लगभग तीन लाख रुपए थे। रात के लगभग सवा 9 बजे उसने रुपए एक बैग में रखे और ट्रेन से लखनऊ जाने की बात कह कर घर से निकला। उसने अपनी कार वहीं छोड़ दी। उसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। मोबाइल भी ऑफ बता रहा है। ऐसे में उसके घर वाले किसी अनहोनी के डर से घबरा रहें हैं। तरह-तरह की बातें उनके अंदर बेचैनी पैदा कर रहीं हैं। श्वेतन प्रताप सिंह की पत्नी और उसकी इकलौती बेटी का हाल-बेहाल है।

यह भी पढ़ें –वाराणसी : काशी में डोम राजा ने रोका शवों का दाह संस्कार, मनाने में जुटा प्रशासन