सीतापुर : कांवड़ियों की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल, डीएम से की शिकायत

सीतापुर, अमृत विचार । नगर क्षेत्र में बीते दिनों श्यामनाथ मंदिर के बाहर कांवड़ियों के साथ हुए दुव्यवहार के मामले ने तूल पकड़ा है। इसको लेकर कांवड़िये ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की है। इनका कहना है कि एक तरफ मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा पर पुष्पवर्षा कर रही है, वहीं सीतापुर पुलिस मंदिर के बाहर डण्डे …
सीतापुर, अमृत विचार । नगर क्षेत्र में बीते दिनों श्यामनाथ मंदिर के बाहर कांवड़ियों के साथ हुए दुव्यवहार के मामले ने तूल पकड़ा है। इसको लेकर कांवड़िये ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की है। इनका कहना है कि एक तरफ मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा पर पुष्पवर्षा कर रही है, वहीं सीतापुर पुलिस मंदिर के बाहर डण्डे बरसा रही है।
सोमवार को कसमण्डा ब्लॉक क्षेत्र के चिन्धौलिया गांव से आए पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इनका कहना है कि बीते दिनों कांवड़िये नैमिषारण्य से जल लेकर छोटी काशी जा रहे है। ऐसे में श्यामनाथ मंदिर के बाहर कांवड़ियों पर पुलिस ने लाठियों से पिटाई की। जिससे कई कांवड़ियों को चोट भी आई थी। जिलाधिकारी अनुज सिंह से मिलने आए कांवड़िये ने कहा कि वीडियो में पुलिस की ओर से की जा रही पिटाई साफ दिख रही है। ऐसे में कार्रवाई की जानी आवश्यक है। बताया कि वो उच्चाधिकारियों तक शिकायती पत्र पहले ही दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें –कानपुर : जीप ने मारी बाइक में टक्कर, दंपति की मौत