बरेली: हर-हर महादेव के उदघोष के साथ शिवभक्त करेंगे जलाभिषेक

बरेली, अमृत विचार। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को मंदिरों में सैकड़ों की संख्या में कांवड़ियों के साथ श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस को तैनात कर दिया गया है। शहर में देर रात तक हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर आदि घाटों से जल लेकर कांवड़ियों के आने का सिलसिला चलता रहा। वहीं, कछला से जल …
बरेली, अमृत विचार। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को मंदिरों में सैकड़ों की संख्या में कांवड़ियों के साथ श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस को तैनात कर दिया गया है। शहर में देर रात तक हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर आदि घाटों से जल लेकर कांवड़ियों के आने का सिलसिला चलता रहा। वहीं, कछला से जल लेने के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त रवाना भी हुए। इस दौरान बोल बम के जयकारे गूंजते रहे।
रविवार को भी सड़कों पर भगवा सैलाब उमड़ा। शिवभक्त गेरूआ टीशर्ट, गमछा, टोपी धारण किए भजनों पर नाचते हुए गंगा जल लेने के लिए जा रहे थे। पीलीभीत बाईपास, चौकी चौराहा, कैंट, बदायूं रोड सहित शहर के अनेक हिस्सों में कांवड़ियों का हुजूम देखने को मिला। शिवभक्त बोल बम के उदघोष के साथ आगे बढ़ रहे थे। देर रात तक कांवड़ियों के जत्थे गुजरते रहे।
पांव में पड़े छाले, मगर कम नहीं हुआ उत्साह
कई कांवड़ियों के पांव में छाले पड़ गए, मगर उनका उत्साह कम नहीं था। वे भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे। यहां से कछला समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों के लिए कांवड़ियों के जत्थे जाते हैं। वहां से पैदल गंगाजल लेकर आते हैं। स्थानीय मंदिरों में शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं।
मंदिरों में महादेव का होगा श्रृंगार
सावन के तीसरे सोमवार को मंदिरों में महादेव का श्रृंगार होगा। भांग, बेलपात्र, धतुरा आदि चढ़ाया जाएगा। फिलहाल, मंदिरों में साफ-सफाई सहित सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सोता रहा परिवार चोरों ने कर दिया घर साफ, सोने-चांदी के जेवर, तीन मोबाइल और 30,000 की नकदी ले उड़े