मुरादाबाद : तीन लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी विटामिन-ए की खुराक, तीन अगस्त से चलेगा अभियान

मुरादाबाद,अमृत विचार। तीन अगस्त से बाल पोषण माह में नौ माह से लेकर पांच साल तक की उम्र के 3,77, 646 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी …
मुरादाबाद,अमृत विचार। तीन अगस्त से बाल पोषण माह में नौ माह से लेकर पांच साल तक की उम्र के 3,77, 646 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में तीन अगस्त से बच्चों को बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत विटामिन-ए की खुराक देने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षेत्र के नौ माह से लेकर पांच साल तक के बच्चों की लिस्ट तैयार किया गया। उन्हें विटामिन-ए की खुराक दी जानी है। सभी एएनएम को उनके उपकेंद्र में बच्चों के लिए विटामिन-ए की बोतलें पर्याप्त मात्रा में दे दी गयी हैं। यह दवा विटामिन ए की बोतल के साथ मिलने वाली नापने वाली चम्मच से नाप कर डिस्पोजेबल चम्मच से निर्धारित मात्रा में दी जाएगी। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस बात का विशेष ध्यान रखेंगी कि बच्चों को एक साथ अधिक संख्या में न बुलाया जाए। एक बार में दस बच्चों को ही दवा दी जाएगी। बच्चों को दवा पिलाने के लिए एक से अधिक परिवार के सदस्य न जाएं। अभियान के दौरान कोविड के नियमों का पालन करना है।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मनोज चौधरी ने बताया कि जनपद में नौ से 12 माह तक के 22527 बच्चों, एक साल से दो साल तक के 84889 बच्चों और दो से पांच साल तक के 270230 बच्चों को विटामिन ए की खुराक देनी है। इस तरह कुल 377646 बच्चों को विटामिन ए की दवा दी जाएगी। इस दवा से बच्चों में रतौंधी का बचाव होता है। अभियान का उद्देश्य बच्चों में स्तनपान, बच्चों को पूरक आहार के लिए बढ़ावा देना, कुपोषण से बचाव करना और आयोडीन युक्त नमक के इस्तेमाल करने पर जोर देना भी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों का हुआ उपचार, कोरोना जांच के लिए नमूना भी लिया