वाराणसी: लेखपाल भर्ती परीक्षा में छह सॉल्वर हुए गिरफ्तार, नकल का तार प्रयागराज में बैठा सिंडीकेट से जुड़ा मिला

वाराणसी: लेखपाल भर्ती परीक्षा में छह सॉल्वर हुए गिरफ्तार, नकल का तार प्रयागराज में बैठा सिंडीकेट से जुड़ा मिला

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में रविवार को लेखपाल की भर्ती परीक्षा 12 मंडलों में थी। लेखपाल की भर्ती के लिए हो रही परीक्षा देते समय 6 सॉल्वर को यूपी STF ने पकड़ा लिया है। बता दें की मंडलों में हो रही परीक्षा में पकड़े गये सॉल्वर वाराणसी में 4, कानपुर में 1 और बरेली में 1 …

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में रविवार को लेखपाल की भर्ती परीक्षा 12 मंडलों में थी। लेखपाल की भर्ती के लिए हो रही परीक्षा देते समय 6 सॉल्वर को यूपी STF ने पकड़ा लिया है। बता दें की मंडलों में हो रही परीक्षा में पकड़े गये सॉल्वर वाराणसी में 4, कानपुर में 1 और बरेली में 1 कैंडिडेट की जगह परीक्षा देते पकड़े गए हैं।

जब जांच की गई तब सॉल्वर अभ्यर्थियों के पास पकड़ी गई ब्लूटूथ डिवाइस जिसमें सिमकार्ड भी लगे मिले हैं। अभी तक की जांच में पता चला कि प्रयागराज में बैठा सॉल्वर का सिंडीकेट नकल करा रहा था। अब STF पूरे रैकेट का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। मामले को लेकर सपा नेत्री जूही सिंह ने दावा किया है कि प्रयागराज में पेपर लीक हुआ है। उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

बतादें कि वाराणसी के 3 कॉलेज में छापेमारी की गई थी जिस दौरान UP STF की टीम ने आज वाराणसी के चेतगंज, भोजूबीर सहित तीन कॉलेज में बनाए गए लेखपाल परीक्षा भर्ती सेंटर में छापा मारा। छापे के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ चार सॉल्वर पकड़े गए।

पूछताछ में पता चला की आधार पर मास्टरमाइंड और अन्य सॉल्वर की तलाश में छापेमारी जारी है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी धरपकड़ का सिलसिला शुरू हो गया है। UP STF के अफसरों का कहना है कि छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद सॉल्वर गिरोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

प्रदेश के 12 मंडलों में हुई परीक्षा

बता दें कि लेखपाल की भर्ती परीक्षा UPSSSC के PET के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 2 लाख 47 हजार 667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। परीक्षा के लिए प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी जिलें में केंद्र बनाए गए। प्रदेश के 12 मंडलों में होने वाली इस परीक्षा में कोई गड़बड़ी न फैला सके, इसके लिए यूपी-एसटीएफ को पहले ही अलर्ट किया गया था।

पढ़ें-बिग ब्रेकिंग – एसएसएससी : रविवार को दून से पकड़े गए सॉल्वर, सोमवार को हल्द्वानी से नकलची गिरफ्तार