मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान- यूपी में पेट्रोल डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट, टैक्स चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान

लखनऊ। लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया है कि निकट भविष्य में पेट्रोल, डीजल पर वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। कहा कि एसजीएसटी की चोरी, अपवंचन की कोशिशों को रोकने के लिए सजगता बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को हिदायत दी कि छापेमारी की कार्रवाई से पहले …
लखनऊ।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया है कि निकट भविष्य में पेट्रोल, डीजल पर वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। कहा कि एसजीएसटी की चोरी, अपवंचन की कोशिशों को रोकने के लिए सजगता बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को हिदायत दी कि छापेमारी की कार्रवाई से पहले पुख्ता जानकारी इकठ्ठा करें, रेकी करें, पूरी तैयारी करें। इंटेलिजेंस को और बेहतर करने की आवश्यकता है। साथ ही यह भी कहा कि हर दशा में यह तय किया जाए कि किसी उद्यमी, व्यापारी का उत्पीड़न न हो।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में राजस्व संग्रह की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी जोन कमिश्नरों से उनके प्रभार वाले ज़ोन में जीएसटी में व्यापारियों की पंजीयन स्थिति, जीएसटी और वैट संग्रह, कर चोरी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों आदि की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित का ध्यान रखते हुए हमने प्रदेश में वैट की दर में बढ़ोतरी या अन्य कोई नया कर नहीं लगाया है। आज पेट्रोल, डीजल पर सबसे कम वैट की दर उप्र. में है। निकट भविष्य में भी वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगा। इसका ध्यान रखते हुए ज़ोन वार पोटेंशियल के अनुसार राजस्व संग्रह बढ़ाने का प्रयास किए जाएं।
चालू वित्तीय वर्ष के लिए तय किया लक्ष्य
योगी ने बताया कि प्रदेश के राजस्व संग्रह में निरन्तर वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश का कुल राजस्व संग्रह 58,700 करोड़ रुपये था जो साल 2021-22 में बढ़कर लगभग 1 लाख करोड़ रुपये हो गया है। चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लक्ष्य 31,786 करोड़ रुपये के सापेक्ष 32,386 करोड़ रुपये का संग्रह है। यह स्थिति संतोषजनक कही जा सकती है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी और वैट संग्रह लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति के लिए कोशिश की जाएं। कहा कि वर्तमान में जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों की संख्या 26 लाख से अधिक हो गई है। 6 माह में इसे 30 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर काम करें।
आगरा, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या की प्रशंसा
मुख्यमंत्री ने राजस्व संग्रह में अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सराहनीय प्रयास किये जाने को लेकर आगरा, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या आदि जोन की प्रशंसा की। कहा कि इनका अनुसरण अन्य ज़ोन को भी करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के अनेक बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। यहां टैक्स चोरी पर प्रभावी लगाम लगाई जाए।
यह भी पढ़ें:-राष्ट्रपति को लेकर अमर्यादित टिप्पणी पर बोले सीएम योगी- कांग्रेस देशवासियों से माफी मांगे