रामपुर : राजस्व विभाग की टीम ने हटाई जौहर विवि में कंटीले तारों की बाड़

रामपुर, अमृत विचार। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने जौहर विश्वविद्यालय स्थित शत्रु संपत्ति से कंटीले तारों को हटवाए जाने का कार्य शुरू कर दिया। कंटीले तारों का बाड़ा हटाते समय राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम सदर ने बताया कि कंटीले तारों का हटाए जाने का कार्य शनिवार …
रामपुर, अमृत विचार। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने जौहर विश्वविद्यालय स्थित शत्रु संपत्ति से कंटीले तारों को हटवाए जाने का कार्य शुरू कर दिया। कंटीले तारों का बाड़ा हटाते समय राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम सदर ने बताया कि कंटीले तारों का हटाए जाने का कार्य शनिवार को भी होगा।
जौहर विश्वविद्यालय में गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने जिमनेजियम समेत सुरक्षा अधिकारी के बंग्ले पर लगी सील हटाकर इमारतों के द्वार खोल दिए थे। शुक्रवार को शत्रु संपत्ति पर की गई कंटीले तारों के बाड़े को हटवा दिया गया। हाईकोर्ट के आदेश पर 10 मई 2022 को जौहर यूनिवर्सिटी स्थित शत्रु संपत्ति के 13.842 हेक्टेअर रकबे के चारों ओर करीब 150 कंक्रीट के पिलर लगवाकर कंटील तारों की बाड़ लगवा दी गई थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने 22 जुलाई 2022 को आदेश दिए कि जौहर विश्वविद्यालय में इमारतों की सील खुलवाने के साथ ही कंटीले तारों को भी हटवाया जाए।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 28 जुलाई की दोपहर जौहर विश्वविद्यालय स्थित शत्रु संपत्ति में बनी दो इमारतों में जिमनेजियम और सुरक्षा अधिकारी के बंग्ले पर लगी सील राजस्व विभाग की टीम ने हटाकर इमारतों के द्वार खोल दिए थे। 29 जुलाई को राजस्व विभाग की टीम ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर शत्रु संपत्ति पर की गई कंटीले तारों की बाड़ को हटाए जाने का कार्य शुरू कर दिया। शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे कंटीले तारों की बाड़ हटाए जाने का काम चलता रहा बाकी कंटीले तार की बाड़ को हटाए जाने का कार्य शनिवार को होगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जौहर विश्वविद्यालय स्थित शत्रु संपत्ति पर लगी कंटीले तारों की बाड़ हटवाए जाने का काम शुरू करा दिया गया है। शीघ्र ही कंटीले तारों की बाड़ हटाकर रिपोर्ट कोर्ट को भेज दी जाएगी।– मनीष मीणा, एसडीएम सदर
ये भी पढ़ें:- रामपुर : लो हुसैनी काफिला घर से रवाना हो गया…