अयोध्या: बिना फिटनेस चल रही स्कूल की बस पलटी, 7 बच्चे घायल

अयोध्या: बिना फिटनेस चल रही स्कूल की बस पलटी, 7 बच्चे घायल

अयोध्या। थाना रौनाही के सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। परिवहन विभाग की मिलीभगत से बिना परमिट व फिटनेस के चल रही चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज की बस खेत में जाकर पलट गई। हादसे में 7 बच्चों के घायल होने का समाचार है। राहगीरों ने गन्ने के …

अयोध्या। थाना रौनाही के सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। परिवहन विभाग की मिलीभगत से बिना परमिट व फिटनेस के चल रही चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज की बस खेत में जाकर पलट गई। हादसे में 7 बच्चों के घायल होने का समाचार है। राहगीरों ने गन्ने के खेत में पलटी बस से बच्चों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनके घर भेज दिया गया। ड्राइवर की स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है।

महोली स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज की बस यूपी 42 टी 6305 सुबह बच्चों को एकत्र करते हुए करेरू वाया गोडवा देवराकोट जा रही थी। गोडवा के पास देवराकोट संपर्क मार्ग पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खेत में जाकर पलट गई। चीख-पुकार मचते ही स्थानीय लोगों ने विद्यार्थियों व ड्राइवर को खिड़की से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस गांव की कच्ची सड़क पर भी तेज गति से चल रही थी।

घायलों में करेरू निवासी गार्गी सिंह, गरिमा सिंह पुत्री गण धनंजय सिंह, सुहानी सिंह पुत्री आशीष, नित्या पुत्री संतोष, नितिन पुत्र संतोष, नैंसी पुत्री धर्मेंद्र तिवारी, सृष्टि पुत्री वीरेंद्र चोटहिल हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद निजी वाहनों से घर भेज दिया गया है। घटना के बाद चालक रामनेवाज को भी घर भेज दिया गया।घायल हुए सभी विद्यार्थी कक्षा 8 से 12 तक के हैं। मौके पर पहुंचे विद्यालय संचालक सर्वेश सिंह ने बताया कि स्कूल की बस देवराकोट जा रही थी। कुल सात बच्चों में से तीन को मामूली चोटें आई हैं। निजी चिकित्सक से उपचार करा घर भेज दिया गया है। सभी बच्चे सकुशल हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि सभी बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

विद्यालय में हैं 5 से 6 बसें

महोली स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में 5 से 6 बसें हैं, जो विद्यार्थियों को लाने और ले जाने का काम करती हैं। शुक्रवार सुबह हुए हादसे के बाद अब विद्यालय की अन्य बसों की चेकिंग होना भी लाजिमी है। परिवहन विभाग ने कुछ दिन पहले अभियान छेड़कर कई स्कूल व विद्यालयों की बसों को फिटनेस कराने का निर्देश दिया था। उसके बावजूद चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज की बस का बिना फिटनेस दौड़ना कई सवाल खड़े करता है। इस बस का तीन साल पहले ही परमिट भी खत्म हो गया था।

वर्जन-1

संभागीय परिवहन विभाग लगातार स्कूल वाहनों के फिटनेस पर ध्यान देता रहा है। इसके लिए अभियान चलाकर स्कूल बसों का फिटनेस कराया गया। साथ ही कई बसों को निलंबित भी किया गया था। विभागीय दस्तावेजों में स्कूल बसों का फिटनेस चेक किया जाएगा। कार्रवाई के लिए डीआईओएस को लिखा जाएगा।– प्रवीन सिंह, आरटीओ, प्रवर्तन

वर्जन-2

खबर मिली है कि विद्यालय की बस पलटने से बच्चे घायल हुए हैं। स्कूल की बसों के फिटनेस और परमिट की जांच व स्कूल पर भी कार्रवाई की जाएगी।– राजेंद्र पांडेय, डीआईओएस, अयोध्या

पढ़ें-अयोध्या: बच्चों से भरी स्कूली बस पलटी, 10 छात्र घायल

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू