पीलीभीत: डीएम ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा, शत-प्रतिशत काम करने के दिये निर्देश

पीलीभीत,अमृत विचार। जिले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रगति की समीक्षा शुक्रवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने की। समीक्षा के दौरान अलग अलग विभागों से उपलब्धि को मांगा गया। कुछ सूचांक में कमी होने पर सुधार करने और शत प्रतिशत उपलब्धि करने के निर्देश दिए। गांधी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने …
पीलीभीत,अमृत विचार। जिले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रगति की समीक्षा शुक्रवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने की। समीक्षा के दौरान अलग अलग विभागों से उपलब्धि को मांगा गया। कुछ सूचांक में कमी होने पर सुधार करने और शत प्रतिशत उपलब्धि करने के निर्देश दिए। गांधी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने चलाए जा रहे संचारी रोग अभियान को लेकर अभी तक कराए गए कार्यों का विवरण मांगा। अलग अलग विभागों से समीक्षा के दौरान काम में कमी होने पर सुधार के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत उपलब्धि को पूरा किया जाए। समीक्षा बैठक में सीएमओ डा. आलोक कुमार, एसीएमओ डा. रामवीर सिंह, डा. केके जौहरी, डा. हरिदत्त नेमी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत: तार टकराए तो भड़क उठी चिंगारी, मचा हड़कंप, देखें वीडियो