अयोध्या: कछार इलाके में अवैध प्लाटिंग पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, कब्जाधारियों में मचा हड़कंप

अयोध्या। जिला प्रशासन का अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। गुरुवार को सरयू नदी के कछार इलाके माझा, जमथरा व गौरापट्टी में विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर चला। यहां अवैध प्लॉटिंग का जमकर ध्वस्तीकरण हुआ। प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक सचिन जायसवाल …
अयोध्या। जिला प्रशासन का अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। गुरुवार को सरयू नदी के कछार इलाके माझा, जमथरा व गौरापट्टी में विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर चला। यहां अवैध प्लॉटिंग का जमकर ध्वस्तीकरण हुआ। प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक सचिन जायसवाल नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने सरयू नदी के कछार में अवैध प्लाटिंग करा रखी थी। प्राधिकरण के कड़े रुख के आगे माफियाओं का जुगाड़ भी काम न आया। वे काफी देर तक सेटिंग में जुटे रहे, लेकिन बुल्डोजर अपना काम करता दिखा।
सरयू नगर विकास समिति ने डीएम नीतिश कुमार, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह और एसएसपी प्रशांत वर्मा से इस संबंध में शिकायत की थी। समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने आरोप लगाया था कि एक अधिकारी के संरक्षण में मांझा जमथरा में अवैध प्लाटिंग चल रही है। मोटी रकम लेकर सरकारी जमीन पर भू माफियाओं को नकली कागज बनाकर कब्जा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-उन्नाव: बाबा के बुलडोजर और CDO के हंटर की दहशत से खुद ही तोड़ लिया अवैध निर्माण