मुरादाबाद : बढ़ती महंगाई के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

मुरादाबाद : बढ़ती महंगाई के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

मुरादाबाद,अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा। गुरुवार को आप के जिला प्रभारी डॉ. एपी सिंह व रुहेलखण्ड प्रान्त उपाध्यक्ष राशिद सैफी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने महंगाई विरोधी लिखे हुए …

मुरादाबाद,अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा। गुरुवार को आप के जिला प्रभारी डॉ. एपी सिंह व रुहेलखण्ड प्रान्त उपाध्यक्ष राशिद सैफी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने महंगाई विरोधी लिखे हुए नारों की तख्तियां, गैस सिलेंडर, आटा, चावल दाल, दूध दही आदि के कटआउट हाथों में लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला प्रभारी डॉ. एपी सिंह एवं राशिद सैफी ने सयुंक्त रूप से कहा कि अब ये पूरी तरह से साबित हो गया है कि मोदी सरकार गरीबों की दुश्मन है। क्योंकि पहले की सरकारें गरीबी हटाओ अभियान चलाती थीं। लेकिन, मोदी सरकार गरीबों को हटाओ अभियान चला रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण ये है कि मोदी सरकार ने गरीबों की थाली में रखी रोटी, दाल, चावल, दूध, दही, आदि पर भी जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ा दी है, जबकि मोदी जी ने अपने उधोगपति मित्रों का टैक्स कम करके, उनका लाखों करोड़ों का लोन माफ़ करके उन्हें और ज़्यादा छूट दे दी है।

इस दौरान अनिल विशनोई, अजय कुमार, डॉ नज़रुद्दीन मलिक, जाबिर हुसैन, जावेद रशीद, ममता गुप्ता, रीता पाल, गुड़िया खान, फरहा, जावेद, शिव कुमार, डॉ आरिफ़, कासिम खान, डॉ मिलिंद, रिज़वान, मुशाहिद, इशरत अली, आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को सीएमओ ने दिया सहारा