सुल्तानपुर: खेत में लगे तार में उतरा करंट, बालिका समेत दो की मौत, एक गंभीर

सुल्तानपुर: खेत में लगे तार में उतरा करंट, बालिका समेत दो की मौत, एक गंभीर

सुल्तानपुर। यूपी में सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में अवारा जानवरों से बचाने के लिए खेत में लगाए गए तार में बुधवार सुबह करंट आ जाने से एक बालिका समेत तीन लोग झुलस गए। इनमें बालिका समेत दो की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तमरसेपुर गांव में एक किसान ने अपनी फसल …

सुल्तानपुर। यूपी में सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में अवारा जानवरों से बचाने के लिए खेत में लगाए गए तार में बुधवार सुबह करंट आ जाने से एक बालिका समेत तीन लोग झुलस गए। इनमें बालिका समेत दो की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तमरसेपुर गांव में एक किसान ने अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ बिजली का तार लगा रखा था जिसमें सुबह करंट उतर गया।

इस बीच खेत देखने पहुंचे राम अनुज तिवारी (55) खुद उसकी चपेट में आ गए। उसी समय खेत की तरफ से गुजर रही बालिका मुस्कान (17) ने तिवारी को तड़पता देख उन्हें बचाने के लिए खींचने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। इस बीच अचानक पहुंचे तमरसेपुर के राम अवतार तिवारी ने दोनों को तड़पता देख हल्ला गुहार मचाया और खुद छुड़ाने का प्रयास किया। जिसमें वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए।

शोर शराबे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें करंट से छुड़ाकर अलग किया। करंट से झुलसे तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया गया। पर्याप्त व्यवस्था के अभाव में तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही राम अनुज तिवारी व बालिका मुस्कान गौतम ने दम तोड़ दिया।

करंट की चपेट में आकर तीसरे झुलसे व्यक्ति राम अवतार तिवारी फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे है। उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना पर सब इस्पेक्टर मृद़ुल मयंक पांडेय, बिजली विभाग के लाइनमैन बबलू रजक घटना स्थल पर पहुंचे। मौके से बिजली का तार हटवाया और घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की।

यह भी पढ़े:-हरदोई: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: गेहूं क्रय केंद्रों पर बढ़ी सुस्ती, एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को सुधरने की दी चेतावनी 
IPL 2025 : क्यूरेटर पर बरसे LSG मेंटोर जाहिर खान, हार के बाद बोले - ऐसा लग रहा था पंजाब वालो ने पिच बनाई 
दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने लिया फैसला, यह दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, इस स्टेशन से चढ़ सकेंगे यात्री
बदायूं: वक्फ संशोधन बिल पर सांसद का विरोध, बोले- मुस्लिमों को पीछे धकेलने की कोशिश
Bareilly: मोबाइल की वजह से बच्चे हो रहे ऑटिज्म का शिकार, हर महीने मिल रहे 40 से 50 केस
कानपुर में शादी का झांसा देकर युवती की लूटता रहा अस्मत, दबाव बनाने पर मारपीट की, पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा