पीलीभीत: तीन अगस्त से बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए की खुराक

पीलीभीत: तीन अगस्त से बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए की खुराक

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद में तीन अगस्त से नौ माह से लेकर पांच साल तक की उम्र के बच्चों को विटामिन ए की खुराक स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाएगी। विटामिन ए साल में दो बार छह माह के अंतराल पर दी जाती है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से सभी मुख्य …

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद में तीन अगस्त से नौ माह से लेकर पांच साल तक की उम्र के बच्चों को विटामिन ए की खुराक स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाएगी। विटामिन ए साल में दो बार छह माह के अंतराल पर दी जाती है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें लखनऊ से अभियान के लिए दिशा निर्देश मिले गए हैं। शासन के निर्देश पर तीन अगस्त से बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का काम शुरू कर किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरबी सिंह ने बताया कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में नौ माह से लेकर पांच साल तक के बच्चों की लिस्ट तैयार कर लें। जिन्हें विटामिन ए की खुराक दी जानी है। सभी को जल्द ही उनके उपकेंद्र में बच्चों के लिए विटामिन ए की दवा भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: तीन फार्मासिस्ट पर जिला अस्पताल की कमान, 20-20 घंटे कर रहे ड्यूटी