अयोध्या: स्कूलों के कायाकल्प को लेकर किया मंथन, सफाई कर्मियों की लापरवाही पर होगी कार्रवाई

अयोध्या: स्कूलों के कायाकल्प को लेकर किया मंथन, सफाई कर्मियों की लापरवाही पर होगी कार्रवाई

अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक ब्लाक सभाकक्ष में प्रशिक्षु उप जिला मजिस्ट्रेट खंड विकास अधिकारी संजय यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्कूलों के कायाकल्प के बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया निपुण भारत, विद्या प्रवेश, रेडिनेन्स कार्यक्रम, चहक, नवीन नामांकन सहित …

अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक ब्लाक सभाकक्ष में प्रशिक्षु उप जिला मजिस्ट्रेट खंड विकास अधिकारी संजय यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्कूलों के कायाकल्प के बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया निपुण भारत, विद्या प्रवेश, रेडिनेन्स कार्यक्रम, चहक, नवीन नामांकन सहित कायाकल्प योजना के 19 बिन्दुओ पर विस्तृत जानकारी ली गई। इस दौरान स्वच्छता व्यवस्था के लिए स्कूलों में तैनात सफाई कर्मियों के कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई।

प्रशिक्षु उपजिला मजिस्ट्रेट ने शिक्षकों को आश्वस्त किया स्कूलों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रहेगी। सफाई कर्मियों की लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी।

इसके अलावा स्कूलों में लगें हैण्डपम्पों की खराबी का मुद्दा उठाया गया। गिरजा शंकर सिंह,संजीव कुमार तिवारी, विनय पाण्डेय, मो शकील, राजेश कुमार वर्मा, अरुण वर्मा, महेंद्र कुमार दुबे, धर्मेंद्र सिंह, चन्द्र प्रकाश, बसन्त वर्मा, मो शकील आदि मौजूद रहे।

पढ़ें-मुरादाबाद: स्मार्ट सिटी मिशन के आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों के जीर्णोद्धार में लापरवाही पर बीएसए खफा

ताजा समाचार