मुरादाबाद: स्मार्ट सिटी मिशन के आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों के जीर्णोद्धार में लापरवाही पर बीएसए खफा

मुरादाबाद: स्मार्ट सिटी मिशन के आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों के जीर्णोद्धार में लापरवाही पर बीएसए खफा

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट सिटी मिशन के आपरेशन कायाकल्प की धीमी प्रगति और लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखकर काम में तेजी लाने और अव्यवस्था, लापरवाही दूर करने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट सिटी मिशन के आपरेशन कायाकल्प की धीमी प्रगति और लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखकर काम में तेजी लाने और अव्यवस्था, लापरवाही दूर करने के लिए कहा है।

भेजे गए पत्र में बीएसए ने लिखा है नगर क्षेत्र के जर्जर स्कूलों के जीर्णोद्धार का काम स्मार्ट सिटी में आपरेशन कायाकल्प के तहत चल रहा है। लेकिन काम की लचर गति और कार्य के लिए जहां तहां छोड़े गए निर्माण सामग्री से बच्चों और शिक्षकों को चोटिल होने की आशंका बनी है और इससे कक्षा संचालन में परेशानी हो रही है।

जिस पर उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की महानगर के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर नाराजगी जताई है। इसलिए कार्य को व्यवस्थित कर जीर्णोद्धार जल्द कराने की जरूरत है। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी मिशन मुरादाबाद के सीईओ को भी भेजा है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सपा विधायक के खिलाफ एक और पक्ष पहुंचा एमपी-एमएलए कोर्ट, कार्रवाई की मांग