उन्नाव: बेटी को बनाना चाहती थी पुलिस अफसर, लेकिन शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने दी जान

उन्नाव: बेटी को बनाना चाहती थी पुलिस अफसर, लेकिन शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने दी जान

उन्नाव। एक विवाहिता ने शराबी पति से परेशान होकर फांसी के फंदे से लटक कर जीवनलीला समाप्त कर ली। शराबी पति, पत्नी व मासूम बेटी से आए दिन मारपीट कर परेशान करता था। बेटी को पुलीस मे भर्ती कराने का सपना संजो रही मां रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर बीती रात जीवन लीला समाप्त …

उन्नाव। एक विवाहिता ने शराबी पति से परेशान होकर फांसी के फंदे से लटक कर जीवनलीला समाप्त कर ली। शराबी पति, पत्नी व मासूम बेटी से आए दिन मारपीट कर परेशान करता था। बेटी को पुलीस मे भर्ती कराने का सपना संजो रही मां रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर बीती रात जीवन लीला समाप्त कर दी। मां को फंदे पर लटकता देख मासूम सुधबुध खो दी। मृतका ने सुसाइड नोट लिखकर मौत का जिम्मेदार पति को ठहराया है।

पति से बेटी को दूर रखने की बात लिखी है। इसके अलावा पति को कड़ी सजा दिलाये जाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने शव को PM के लिए भेज दिया। पति के खिलाफ FIR दर्ज कर हिरासत मे लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी बाजार के रहने वाले मोहित गुप्ता की 2015 में आराधना गुप्ता के साथ शादी हुई थी। शराबी पति हर रोज नशे में पत्नी व बेटी को पीटता था। रोज रोज के झगड़े से परेशान होकर पत्नी ने बुधवार की रात फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या की। सुसाइड नोट में आत्महत्या का जिम्मेदार पति को ठहराया है।

मृतका ने बेटी को पिता से दूर रखने के साथ ही सख्त सजा की लगाई है गुहार। मृतका का बेटी को पुलिस की नौकरी में भेजने का था सपना। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर PM को भेजा। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है। SP दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि FIR दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतका की मासूम बेटी इक्षा ने जो बताया उसे सुनकर हर कोई गमगीन है। मासूम ने बताया कि पापा ने मम्मी को मारा, बाद में फांसी लगा दी। बेटी के बयान पर भी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

IPL 2025 : घुटने में चोट, 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते MS Dhoni...कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा 
इसे इमरजेंसी समझूं? अखिलेश यादव का दावा- बैरिकेडिंग लगाकर मुझे ईदगाह जाने से रोका गया
IPL 2025 : जीत के बाद भी RR को झटका, कप्तान रियान पराग पर धीमी ओवर गति के लिए लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना 
Bareilly: प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड ले गया मंगेतर, फिर किया रेप...अब शादी से मुकरा
बरेली में कल आएंगे सीएम योगी, रहेगा रूट डायवर्जन...इन रास्तों पर रोक
Sikandar : सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने पहले दिन कमाए 26 करोड़ रुपये, मेकर्स को दर्शकों से ईदी मिलने की उम्मीद