गौतम बुद्ध नगर: फ्लैट की सीढ़ियों पर रहने को मजबूर हुए बुजुर्ग दंपति, किराएदार की हरकतों से परेशान है मकान मालिक

गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा की स्काई हॉउस सोसायटी में अपने ही फ्लैट की सीढ़ियों पर रहने और रात गुजारने के लिए बुजुर्ग दंपति को मजबूर होना पड़ गया है। का कहना है कि रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी किराएदार उनका फ्लैट खाली नहीं कर रहे है। तो वहीं, उनके करिएदार ने दंपति …
गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा की स्काई हॉउस सोसायटी में अपने ही फ्लैट की सीढ़ियों पर रहने और रात गुजारने के लिए बुजुर्ग दंपति को मजबूर होना पड़ गया है। का कहना है कि रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी किराएदार उनका फ्लैट खाली नहीं कर रहे है। तो वहीं, उनके करिएदार ने दंपति पर हाउस अरेस्ट और साथ ही मारपीट का आरोप लगाया है।
सुनील कुमार मुंबई में एक भारत पेट्रोलियम में काम करते थे। अभी कुछ साल पहले ही उन्होंने यह फ्लैट खरीदा था, ताकि रिटायरमेंट के बाद वो आराम से अपने घर में आकर रहे सके। लेकिन ने जिन को अपना फ्लैट किराए पर दिया था, वो लोंग अब वो फ्लैट खाली करने को तैयार नहीं है।
इस वजह से ही पिछले 4 दिनों से बुजुर्ग सुनील सीढ़ियों पर मजबूर होकर रेह रहे है। जुलाई में प्रीति गुप्ता नाम की एक महिला ने उनका फ्लैट रेंट पर लिया था। तभी 11 महीने का रेंट एग्रीमेंट बनाया गया था। साथ ही वहीं, सुनील कुमार की 1 साल की सर्विस बाकी थी इस 1 साल के बाद उनको अपने फ्लैट शिफ्ट होना था।
मालिक की पत्नी राखी गर्ग का ये कहना है कि रेंट एग्रीमेंट खत्म होने के बाद प्रीति को फ्लैट को खाली करने को कहा गया था, पर प्रीति फ्लैट खाली करने को बिलकुल भी तैयार नहीं है। उनके पति की भी सर्विस अब समाप्त हो चुकी है और वो अपने रिटायरमेंट के बाद का अपना सारा जीवन नोएडा में इस फ्लैट रहना चाहते हैं।
रेंट एग्रीमेंट खत्म होने से कुछ दिन पहले ही प्रीती को घर खाली करने का मैसेज कर दिया गया था। लेकिन तब प्रीती ने उनसे कुछ दिनों का समय मांगा था। पर अभी तक घर खाली नहीं हुआ तो उनको मजबूर होकर सामान घर के बाहर रख कर उन्हें सीढ़ियों पर रहना पड़ रहा है।
प्रीति अपने बच्चे के साथ रहती है और प्रीति ने मकान मालिक पर हाउस अरेस्ट और मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रीति अपने बच्चे के साथ इस फ्लैट में रहती है। इस मामले मे पुलिस का कहना है कि रेंट एग्रीमेंट समाप्त होने के बाद मालिक के द्वारा किराएदार को घर खाली करने को कहा जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ किरायदार ने मालिक पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है, इस मामले में जांच की जा रही है।
पढ़ें-Video: अमरनाथ घटना में बचाई जान तो बुज़ुर्ग दंपति बोले- Indian Army को शत-शत नमन