मुरादाबाद : 65 साल के राशन डीलर ने किशोरी से किया दुष्कर्म, पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर हुआ खुलासा

मुरादाबाद : 65 साल के राशन डीलर ने किशोरी से किया दुष्कर्म, पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर हुआ खुलासा

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में 65 वर्षीय एक राशन डीलर ने पांच माह पहले 15 वर्षीय एक किशोरी को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया। मानवता को शर्मशार करने वाली वृद्ध कोटेदार का कूकृत्य रविवार देर रात तब उजागर हुआ, जब पांच माह की गर्भवती पीड़िता की तबियत अचानक बिगड़ गई। घटना प्रकाश में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में 65 वर्षीय एक राशन डीलर ने पांच माह पहले 15 वर्षीय एक किशोरी को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया। मानवता को शर्मशार करने वाली वृद्ध कोटेदार का कूकृत्य रविवार देर रात तब उजागर हुआ, जब पांच माह की गर्भवती पीड़िता की तबियत अचानक बिगड़ गई। घटना प्रकाश में आते ही नागफनी पुलिस ने पीड़िता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी कोटेदार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। दुष्कर्म की शिकार पीड़िता की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।

नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की मां ने तहरीर देकर बताया कि वह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की उपभोक्ता है। थाना क्षेत्र में ही डेहरिया मोहल्ले का रहने वाला 65 वर्षीय नसीम उर्फ मामू कोटे की दुकान चलाता है। वह सात बच्चों का बाप है। 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को वह नसीम की दुकान से राशन लाने भेजती थी। पांच माह पहले किशोरी जब राशन लेने गई, तब वृद्ध कोटेदार ने नाबालिग पर डोरे डालने शुरू कर दिया।

आरोपी ने किशोरी को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद कोटेदार ने नाबालिग को धमकी दी कि यदि जुबान खोला तो खैर नहीं होगी। सपरिवार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद किशोरी चुप हो गई। किशोरी संग दुष्कर्म की घटना का पता रविवार रात परिजनों को तब चला, जब पीड़िता की हालत अचानक बिगड़ गई।

पूछताछ में किशोरी ने परिजनों को बताया कि कोटेदार ने गर्भपात के लिए उसे जबरिया दवा खिला दी है। दवा खाने से ही किशोरी की तबियत बिगड़ी है। किशोरी की हालत बिगड़ते देख देर रात परिजन उसे साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। तब जिला अस्ताल में एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र मौजूद थे। घटना का पता लगते ही उन्होंने सूचना तत्काल नागफनी थाना प्रभारी को दिया।

नागफनी थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता व उसके परिजनों से पूछताछ की। तहरीर के आधार पर देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में पीड़िता का उपचार जिला अस्तपाल में चल रहा है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ताजा समाचार

राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह
लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासत तेज...हुलासी पुरवा पहुंचे स्वामी प्रसाद बोले-प्रदेश में जंगलराज