बिग ब्रेकिंग – एसएसएससी : रविवार को दून से पकड़े गए सॉल्वर, सोमवार को हल्द्वानी से नकलची गिरफ्तार

बिग ब्रेकिंग – एसएसएससी : रविवार को दून से पकड़े गए सॉल्वर, सोमवार को हल्द्वानी से नकलची गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के दखल के बाद हरकत में आई एसटीएफ में एसएसएससी पेपर लीक मामले में रविवार को बड़े गैंग का भंडाफोड़ करतके हुए देहरादून से छह शातिरों को गिरफ्तार किया और अब सोमवार को हल्द्वानी से हुई एक गिरफ्तारी ने हड़कंप मचा दिया है। एसएसएससी परीक्षा के दौरान शहर के एक प्रतिष्ठित …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के दखल के बाद हरकत में आई एसटीएफ में एसएसएससी पेपर लीक मामले में रविवार को बड़े गैंग का भंडाफोड़ करतके हुए देहरादून से छह शातिरों को गिरफ्तार किया और अब सोमवार को हल्द्वानी से हुई एक गिरफ्तारी ने हड़कंप मचा दिया है। एसएसएससी परीक्षा के दौरान शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से आरोपी को नकल करते हुए पकड़ा गया और उसने जो कहा वो चौंकाने वाला था।

सोमवार को मुखानी थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एसएसएससी की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान ग्राम मदीना कोढ़ासान थाना बहू अकबरपुर रोहतक हरियाणा निवासी 19 वर्षीय रोहित डांगी पुत्र धर्म जीत डांगी को नकल करते वक्त पकड़ लिया गया। सूत्रों की मानें तो पकड़े जाने के दौरान आरोपी रोहित ने यह कहाकि उसने 13 लाख में एसएसएससी का पेपर खरीदा। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन रविवार को उत्तराखंड एसटीएफ की देहरादून में बड़ी कार्रवाई के बाद हल्द्वानी में नकलची के पकड़े जाने से माहौल गर्म हो गया है।

एमआइइटी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर सिंह बिष्ट का कहना है कि आरोपी युवक का कहना है कि वह पेपर सॉल्वर गैंग से संपर्क में था और उसने उन्हीं लोगों से पेपर खरीदा था। परीक्षा देने पहुंचा युवक अपने पैरों और पेट में नकल लिखकर लाया था। फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है अब पुलिस युवक के खिलाफ मुकदमा दायर करने की कार्रवाई में लगी है और उससे पूछताछ जारी है।

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग देहरादून द्वारा साल 2021 में स्नातक स्तरीय परीक्षाएं संचालित कराई गई थी। परीक्षा में राज्य के करीब 1.60 लाख युवाओं ने भाग लिया गया था। परीक्षा परिणाम के बाद कई छात्र संगठनों ने इस परीक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के से परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका को लेकर ज्ञापन दिया था। जिसके बाद पेपर लीक मामले का एसटीएफ ने रविवार को खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से 37.10 लाख रुपए कैश बरामद किए। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।