चीन ने वेंटियन लैब मॉड्यूल को अंतरिक्ष की कक्षा में किया स्थापित

चीन ने वेंटियन लैब मॉड्यूल को अंतरिक्ष की कक्षा में किया स्थापित

बीजिंग। चीन की मैनड स्पेस एजेंसी (सीएमएसए) ने कहा कि तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन से प्रक्षेपित वेंटियन प्रयोगशाला मॉड्यूल को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया है। सीएमएसए के अनुसार वेंटियन के प्रक्षेपण के करीब 13 घंटे बाद सोमवार को स्थानीय समयानुसार 0313 बजे मुख्य मॉड्यूल तियान्हे को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर …

बीजिंग। चीन की मैनड स्पेस एजेंसी (सीएमएसए) ने कहा कि तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन से प्रक्षेपित वेंटियन प्रयोगशाला मॉड्यूल को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया है। सीएमएसए के अनुसार वेंटियन के प्रक्षेपण के करीब 13 घंटे बाद सोमवार को स्थानीय समयानुसार 0313 बजे मुख्य मॉड्यूल तियान्हे को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया।

रविवार को हैनान प्रांत के वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से लॉन्ग मार्च 5बी कैरियर रॉकेट के जरिए लैब मॉड्यूल को प्रक्षेपित किया गया था। इस मॉड्यूल के वर्किंग कम्पार्टमेंट, एयरलॉक कम्पार्टमेंट और रिसोर्स कम्पार्टमेंट तीन भाग हैं। वेंटियन 17.9 मीटर (55.7 फुट) लंबा है, 4.2 मीटर व्यास का है तथा 23 टन वजनी है। वर्तमान में चीन द्वारा लॉन्च किया गया सबसे बड़ा अंतरिक्ष यान है। चीन को उम्मीद है कि वह इस वर्ष पृथ्वी की निचली कक्षा में अपना पहला अंतरिक्ष स्टेशन तैयार कर लेगा।

ये भी पढ़ें:- करण जौहर ने अनाउंस की नई फिल्म, टाइगर श्रॉफ होंगे लीड Hero