बरेली: सड़क हादसे में चार कांवड़िए हुए घायल, जिला अस्पताल रेफर

बरेली: सड़क हादसे में चार कांवड़िए हुए घायल, जिला अस्पताल रेफर

बरेली। जिले में पैदल यात्रा के साथ साथ वाहनों से भी लोग कावड़ लेकर आ रहे हैं । डीजे की धुन में लोग नाचते झूमते कावड़ ला रहे हैं । इस दौरान कुछ कावड़िये सड़क पर तेज बाइक चलाकर अन्य कावड़ियों के लिए आफत बने हुए हैं । उनके स्टंट के कारण हादसे से होने …

बरेली। जिले में पैदल यात्रा के साथ साथ वाहनों से भी लोग कावड़ लेकर आ रहे हैं । डीजे की धुन में लोग नाचते झूमते कावड़ ला रहे हैं । इस दौरान कुछ कावड़िये सड़क पर तेज बाइक चलाकर अन्य कावड़ियों के लिए आफत बने हुए हैं । उनके स्टंट के कारण हादसे से होने की संभावना बढ़ गई है । बाइक से जा रहे कावड़ियों की बाइक को एक बाइक ने टक्कर मार दी।जिसमे चार कावड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए।उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल कावड़िये हाफिजगंज क्षेत्र के गांव मुड़िया भीकमपुर के अभिषेक, अंकित,अजय, अरुण बताए जा रहे हैं उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही सभी के परिवार को सूचना दे दी गई है।

पढ़ें-प्रतापगढ़: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों रुपए की अवैध शराब नष्ट